Searching...
Thursday, December 29, 2022

SSC : दिल्ली पुलिस और सीएपीएफ उपनिरीक्षक का परिणाम जारी

SSC : दिल्ली पुलिस और सीएपीएफ उपनिरीक्षक का परिणाम जारी

प्रयागराज : कर्मचारी चयन आयोग ने दिल्ली पुलिस और सेंट्रल आर्मड् पुलिस फोर्स (सीएपीएफ) में उपनिरीक्षक परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। यह परीक्षा डेढ़ माह पूर्व ऑनलाइन हुई थी। इसमें कुल 68364 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। अब इन अभ्यर्थियों का शारीरिक और मेडिकल परीक्षण होगा। इसके बाद मेरिट के आधार पर अंतिम परिणाम जारी होगा।


गौरतलब है कि कर्मचारी चयन आयोग की ओर से दिल्ली पुलिस और सीएपीएफ में उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा 2022 के तहत 4300 पदों के लिए आवेदन लिया था। इसके लिए ऑनलाइन परीक्षा 9 से 11 नवंबर के बीच संपन्न हुई थी। तीन दिन तक तीन पाली में हुई परीक्षा में मध्य मध्य क्षेत्र यानी यूपी बिहार में कुल 78222 अभ्यर्थी शामिल हुए थे।

इस परीक्षा में अनारक्षित वर्ग के लिए 30 ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के लिए 25 अन्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 20 प्रतिशत न्यूनतम अंक निर्धारित किया गया था। परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का शारीरिक परीक्षण और मेडिकल होगा। जल्दी एसएससी की ओर से इसकी तिथि घोषित कर दी जाएगी।

0 comments:

Post a Comment