Searching...
Friday, December 16, 2022

SSC : टियर-2 परीक्षा में 40908 अभ्यर्थी सफल, सीएचएसएल 2021 सफल अभ्यर्थियों का छह जनवरी को होगा टाइप टेस्ट

SSC : टियर-2 परीक्षा में 40908 अभ्यर्थी सफल, सीएचएसएल 2021 सफल अभ्यर्थियों का छह जनवरी को होगा टाइप टेस्ट

प्रयागराज : कर्मचारी चयन  (एसएससी) ने आयोग ( शुक्रवार को कंबाइंड हायर सेकेंड्री लेवल (सीएचएसएल)-2021 की टियर-2 परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। इस परीक्षा में 40908 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। इन अभ्यर्थियों का अब टाइप टेस्ट होगा। उसमें सफल होने के राष्ट्रीय स्तर पर मेरिट बनेगी और फिर रिक्त पदों के अनुसार चयन होगा।


सीएचएसएल परीक्षा- 2021 के माध्यम से केंद्र सरकार के विभागों में 6072 पदों पर युवाओं की भर्ती की जाएगी। इसकी भर्ती प्रक्रिया मार्च 2022 से शुरू हुई थी । टियर- 1 परीक्षा मई-जून में हुई थी और परिणाम चार अगस्त को जारी हुआ था । इसमें 54,341 अभ्यर्थी सफल हुए थे। इनकी टियर-2 परीक्षा 18 सितंबर को कराई गई और परिणाम अब जारी किया गया। इसमें लोवर डिवीजनल क्लर्क (एलडीसी) के लिए 35023 अभ्यर्थी, डाटा इंट्री आपरेटर के लिए 4374 और तृतीय श्रेणी के अन्य पदों के लिए 1511 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। कुल सफल अभ्यर्थियों में से 12, 152 अभ्यर्थी यूपी और बिहार के हैं। इन सभी अभ्यर्थियों का अब टाइप टेस्ट देना होगा। एसएससी के क्षेत्रीय निदेशक राहुल सचान ने बताया कि छह जनवरी को टाइप टेस्ट होगा। उसके लिए 27 दिसंबर को प्रवेश पत्र जारी कर दिया जाएगा।

10 अभ्यर्थी डिबार : एसएससी ने टियर-2 परीक्षा देने वाले 10 अभ्यर्थियों को डिबार कर दिया है। इन अभ्यर्थियों ने परीक्षा के दौरान अनुचित साधन का प्रयोग किया है। डिबार अभ्यर्थियों का अनुक्रमांक एसएससी की वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। क्षेत्रीय निदेशक ने बताया कि 23 दिसंबर को सभी अभ्यर्थियों के अंक जारी कर दिए जाएंगे। उसे पांच जनवरी तक वेबसाइट पर देखा जा सकेगा।

0 comments:

Post a Comment