Searching...
Saturday, December 31, 2022

वार्षिक कैलेंडर : एसएससी इस साल जारी करेगा 17 भर्तियों का नोटिफिकेशन, सालभर में 19 भर्ती परीक्षाएं आयोजित करेगा आयोग, देखें कैलेण्डर

वार्षिक कैलेंडर : एसएससी इस साल जारी करेगा 17 भर्तियों का नोटिफिकेशन, सालभर में 19 भर्ती परीक्षाएं आयोजित करेगा आयोग, देखें कैलेण्डर

प्रयागराज : कर्मचारी चयन आयोग ने इस वर्ष के अंतिम दिन यानी शनिवार को वर्ष 2023-24 का वार्षिक परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया। आयोग इस अवधि में 19 भर्ती परीक्षाएं आयोजित करेगा, इनमें से 17 भर्ती परीक्षाओं का नोटिफिकेशन (विज्ञापन) वर्ष 2023 में जारी किया जाएगा। दो का अक्तूबर और दिसंबर 2022 में जारी किया जा चुका है।


नए साल में एसएससी का पहला भर्ती विज्ञापन 17 जनवरी को मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) और हवलदार- 2022 का जारी होगा। इसके बाद 24 फरवरी को सेलेक्शन पोस्ट फेज-11, एक अप्रैल को कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (सीजीएल)-2023, नौ मई को सीएचएसएल-2023, 14 जून को एमटीएस और हवलदार- 2023, 20 जुलाई को सब इंस्पेक्टर दिल्ली पुलिस- 2023, 26 जुलाई को जेई भर्ती 2023, दो अगस्त को स्टेनोग्राफर ग्रेड सी व डी-2023 और 22 अगस्त को जूनियर हिंदी अनुवादक भर्ती 2023 का विज्ञापन जारी किया जाएगा।

आठ विभागीय परीक्षाएं होंगी एक सितंबर को केंद्रीय सचिवालय सहायक विभागीय परीक्षा- 2014, आठ सितंबर को एसएसए/ यूडीसी विभागीय परीक्षा- 2018, 15 सितंबर को ग्रेड सी स्टोनोग्राफर विभागीय परीक्षा 2018-19, 22 सितंबर को जेएसए/ एलडीसी भर्ती- 2019, 29 सितंबर को केंद्रीय सचिवालय सहायक भर्ती- 2018-22, छह अक्तूबर को जेएसए/ एलडीसी भर्ती- 2021-22, 13 अक्तूबर को एसएसए/ यूडीसी भर्ती- 2020-22 और 20 अक्तूबर को स्टेनोग्राफर भर्ती-2020-22 का विज्ञापन जारी किया जाएगा। सिपाही भर्ती 2022 का विज्ञापन 27 अक्तूबर और सीएचएसएल 2022 का छह दिसंबर को जारी हो चुका है।

कैलेंडर में परीक्षा माह का भी उल्लेख

इन सभी 19 भर्ती की परीक्षाएं जनवरी 2023 से लेकर मार्च 2024 तक आयोजित की जाएंगी। आयोग ने परीक्षा तिथि तो घोषित नहीं की है पर परीक्षा किस माह में होगी, इसका जिक्र कैंलेडर में किया गया है। आयोग की बड़ी भर्ती परीक्षाओं की बात करें तो सिपाही भर्ती 2022 की परीक्षा जनवरी-फरवरी 2023, सीएचएसएल 2022 की परीक्षा मार्च 2023, सीजीएल 2023 की परीक्षा जून-जुलाई 2023, सीएचएसएल 2023 की परीक्षा जुलाई-अगस्त 2023 में आयोजित की जाएगी। दिल्ली पुलिस और सीएपीएफ में एसआई भर्ती 2023 की परीक्षा अक्तूबर 2023 में होगी।

0 comments:

Post a Comment