Searching...
Wednesday, June 18, 2025

एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती के लिए शिक्षा निदेशालय पर धरना आज

एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती के लिए शिक्षा निदेशालय पर धरना आज

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग को एलटी ग्रेड शिक्षक व प्रवक्ता के 8905 पदों का अधियाचन मिलने के बाद भी आयोग भर्ती शुरू नहीं कर पा रहा है। विषयवार आरक्षण को लेकर स्थिति स्पष्ट न होने के कारण आयोग ने दो माह पहले माध्यमिक शिक्षा निदेशालय को अधियाचन वापस भेज दिया था, लेकिन निदेशालय ने अब तक स्थिति स्पष्ट नहीं की है। 

बुधवार को कारपेंटरी चौराहा पर प्रतियोगी छात्र मोर्चा के कार्यालय में हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि इस मुद्दे पर शिक्षा निदेशालय पर 19 जून को धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता मोर्चा के अध्यक्ष विक्की खान ने की। 




आरक्षण की विसंगतियों में उलझी एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती, परीक्षा प्रारूप व अर्हता तय होने के बाद खत्म नहीं हो रहा अभ्यर्थियों का इंतजार

प्रयागराज। एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती के लिए परीक्षा प्रारूप व अर्हता तय होने के बावजूद भर्ती शुरू नहीं हो पा रही है। यह भर्ती अब आरक्षण की विसंगतियों में उलझ गई है। मंगलवार को अभ्यर्थी जब उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) में प्रदर्शन करने पहुंचे तो आयोग के प्रतिनिधि ने इस बारे में स्थिति स्पष्ट की।

एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती का पिछला विज्ञापन मार्च-2018 में जारी किया गया था। इसके बाद से कोई नई भर्ती नहीं आई है, जबकि लाखों अभ्यर्थी नए विज्ञापन का इंतजार कर रहे हैं। राजकीय विद्यालयों में एलटी ग्रेड शिक्षक (सहायक अध्यापक) के पदों पर आयोग पहले एकल परीक्षा के माध्यम से भर्ती करता था, लेकिन अब इस व्यवस्था में बदलाव करते हुए प्रारंभिक व मुख्य परीक्षा कराने का निर्णय लिया गया है।

परीक्षा प्रारूप तय हो चुका है। नई नियमावली लागू होने से अब समकक्ष अर्हता का भी कोई विवाद नहीं रह गया है। इन्हीं दोनों कारणों से भर्ती फंसी थी। भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग को लेकर मंगलवार को आयोग पहुंचे प्रतियोगी छात्रों को आयोग के उप सचिव विनोद गौड़ ने बताया कि एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती में आरक्षण की विसंगतियों को लेकर शासन को पत्र भेजा गया है। जैसे ही स्थिति स्पष्ट होती है, तत्काल विज्ञापन जारी कर दिया जाएगा। छात्रों ने मुद्दा उठाया कि भर्तियों में देर होने के कारण ओवरएज हो रहे अभ्यर्थियों को नियमों के अनुसार आयु सीमा में तीन वर्ष की छूट प्रदान की जाए।



भर्तियों की मांग को लेकर आज लोक सेवा आयोग के बाहर धरना

जीआइसी में सहायक अध्यापक (एलटी) एवं प्रवक्ता, खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ), राजकीय डिग्री कालेजों के रिक्त पदों पर तत्काल विज्ञापन जारी करने की मांग को लेकर मंगलवार को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के बाहर धरना दिया जाएगा। 


प्रतियोगी छात्र प्रतिनिधि मंडल के शीतला प्रसाद ओझा ने कहा कि आठ वर्षों से विज्ञापन न आने के कारण लाख प्रतियोगी ओवरएज (अधिक उम्र) हो गए हैं। ऐसे में कम से कम तीन वर्ष की उम्र सीमा में छूट दिए जाने के साथ विज्ञापन जारी किया जाए, जिससे ओवरएज हो चुके अभ्यर्थियों को में भर्ती परीक्षा में सम्मिलित होने का अवसर मिल सके। 


इसके साथ ही पीसीएस सहित सभी परीक्षाओं की अंतिम उत्तरकुंजी के साथ प्रत्येक प्रतियोगियों के प्राप्त अंक भी जारी किया जाए, जिससे पारदर्शिता बनी रहे। इन्हीं मांगों को लेकर अभ्यर्थी मंगलवार को जुटेंगे।

0 comments:

Post a Comment