Searching...
Friday, June 6, 2025

पूर्व अग्निवीरों को समायोजित करने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी, पीएसी, आरक्षी घुड़सवार एवं फायरमैन की सीधी भर्ती में 20 प्रतिशत पदों को आरक्षित करने के सम्बन्ध में।

पुलिस भर्ती में पूर्व अग्निवीरों को 20 फीसदी आरक्षण का शासनादेश जारी

लखनऊ। गृह विभाग ने पुलिस भर्ती में पूर्व अग्निवीर सैनिकों को 20 फीसदी आरक्षण देने का शासनादेश जारी कर दिया है। प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि प्रदेश पुलिस में सिपाही, फायरमैन पीएसी, और घुड़सवार के पदों पर 2026 के बाद की सेवा से बाहर आने वाले अग्निवीरों S को मिलेगा लाभसीधी भर्ती में पूर्व सैनिकों की तरह अग्निवीर के रूप में की गई सेवा अवधि को घटाते हुए अधिकतम आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी। साथ ही 20 प्रतिशत पदों पर क्षैतिज आरक्षण दिया जाएगा।

आदेश के अनुसार अग्निवीर जिस श्रेणी का होगा, उसे उसी श्रेणी में समायोजित किया जाएगा। इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा कि आरक्षण की सीमा 50 प्रतिशत से आगे न बढ़े। बता दें कि 2026 के बाद के सेवा से बाहर आने वाले पूर्व अग्निवीरों को पुलिस में भर्ती होने पर आरक्षण प्रदान किया जाएगा। 



पूर्व अग्निवीरों को समायोजित करने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी, पीएसी, आरक्षी घुड़सवार एवं फायरमैन की सीधी भर्ती में 20 प्रतिशत पदों को आरक्षित करने के सम्बन्ध में।






पूर्व अग्निवीरों को मिलेगा उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती में 20% कोटा, कैबिनेट की मंजूरी 

04 जून 2025
लखनऊ । योगी कैबिनेट ने मंगलवार को राज्य की पुलिस भर्ती में पूर्व अग्निवीरों को 20 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। यह आरक्षण पुलिस आरक्षी, पीएसी, घुड़सवार आरक्षी एवं फायरमैन की सीधी भर्ती में लागू होगा। यह फैसला लागू करने वाला यूपी देश में पहला राज्य बन गया है।


वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बताया कि इस निर्णय का उद्देश्य अग्निपथ योजना के तहत चार साल का कार्यकाल पूरा करने वाले अग्निवीरों को सार्थक अवसर देना है। आरक्षण सभी श्रेणियों (सामान्य, एससी, एसटी और ओबीसी) पर लागू होगा। अगर कोई अग्निवीर एससी श्रेणी से संबंधित है तो आरक्षण एससी के भीतर लागू होगा।


 उन्होंने कहा कि आरक्षी पुलिस, आरक्षी पीएसी, घुड़सवार पुलिस और फायरमैन जैसी श्रेणियों के लिए आवेदन करने वाले अग्निवीरों को आयु सीमा में तीन वर्ष की छूट दी जाएगी। अग्निवीर उन्हें ही माना जाएगा जो चार साल की सेवा पूरी कर चुके होंगे। इन अग्निवीरों को यूपी का मूल निवासी होने की शर्त रहेगी। इस योजना के तहत भर्ती का पहला बैच 2026 में आएगा। जल्दी यूपी पुलिस में करीब 20 हजार पदों पर भर्ती निकलने वाली है। इन नई भर्तियों में अग्निवीरों को 20% आरक्षण का लाभ मिलेगा।


क्या है अग्निवीर योजना

अग्निपथ योजना के पहले बैच के अग्निवीर 2026 में सेवामुक्त होंगे। इसके बाद वे सीधे यूपी पुलिस की चार श्रेणियों में भर्ती प्रक्रिया का हिस्सा बन सकेंगे। केंद्र व कई राज्य सिर्फ 10% कोटा दे रहे, वहीं यूपी ने 20% कोटा देकर उदाहरण पेश किया है।

‘अग्निवीर’ के तहत भारतीय सेना, वायु सेना व नौसेना में युवाओं को चार साल के लिए भर्ती किया जाता है। सेवा पूरी होने पर प्रदर्शन के आधार पर 25% को स्थायी सेवा में रखा जाता है। 75 % को अन्य सेवाओं में अवसर तलाशने का रास्ता मिलता है।

अग्निवीरों के ससम्मान समायोजन के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने पूर्व अग्निवीरों को राज्य की पुलिस भर्ती में 20% क्षैतिज आरक्षण व आयु सीमा में तीन वर्ष की छूट देने का निर्णय लिया है। -योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री


सब इंस्पेक्टर पर भर्ती के लिए उम्र में तीन साल की छूट

लखनऊ। उत्तर प्रदेश लोक सेवा नियमावली के तहत 4543 सब इंस्पेक्टर व इसके समकक्ष पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में तीन साल की छूट दी गई है। इसके लिए विशेष सचिव राकेश कुमार मालपाणी की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है।

0 comments:

Post a Comment