Searching...
Thursday, October 24, 2024

UPESSC: शिक्षा सेवा चयन आयोग ने खोला खाता, पहला परिणाम जारी किया

UPESSC: शिक्षा सेवा चयन आयोग ने खोला खाता, पहला परिणाम जारी किया

असिस्टेंट प्रोफेसर रसायन विज्ञान के 13 पदों पर अभ्यर्थियों का हुआ चयन

159 पदों पर पुरानी भर्ती के तहत 146 पदों का रिजल्ट पहले हो चुका है जारी

साक्षात्कार में 501 अभ्यर्थियों को आमंत्रित किया गया था।


प्रयागराज। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग के गठन के बाद बृहस्पतिवार को आयोग ने अपना पहला चयन परिणाम घोषित किया। पुरानी भर्ती का अधूरा परिणाम पूरा करते हुए आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर रसायन विज्ञान के 13 पदों पर अभ्यर्थियों को चयनित घोषित किया है। इसके साथ ही आयोग ने भर्तियों को लेकर अपना खाता खोल दिया है।


शिक्षा सेवा चयन आयोग के गठन से पहले उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने विज्ञापन संख्या-50 के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर के 159 पदों पर भर्ती के लिए 25 मार्च 2022 से छह अप्रैल 2022 तक इंटरव्यू कराए थे। इनमें 63 पद अनारक्षित, 14 पद - ईडब्ल्यूएस, 43 पद ओबीसी, 38 पद अनुसूचित जाति और एक पद अनुसूचित जाति श्रेणी के लिए आरक्षित था।

इस भर्ती से संबंधित मामला कोर्ट में जाने के कारण 13 पदों (अनारक्षित सात, ईडब्ल्यूएस दो, ओबीसी चार) के चयन परिणाम को छोड़कर बाकी पदों का परिणाम 13 मई 2022 को घोषित कर दिया गया था। तब से इन 13 पदों का चयन परिणाम अटका हुआ था। अब उच्चतर शिक्षा सेवा चयन आयोग और उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड का विलय कर उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग का गठन कर दिया गया है।

 पिछले दिनों प्रो. कीर्ति पांडेय ने आयोग के अध्यक्ष पद का कार्यभार संभाले ही लंबित भर्तियों को समय से पूरा कराने के निर्देश दिए और आयोग ने 13 पदों का लंबित चयन   परिणाम बृहस्पतिवार को घोषित कर दिया। आयोग के सचिव मनोज कुमार के अनुसार जिन अभ्यर्थियों ने साक्षात्कार के समय वांछित अभिलेख आयोग कार्यालय में उपलब्ध नहीं कराए थे, उनका चयन औपबंधिक है। ऐसे अभ्यर्थियों को 14 नवंबर में एलनगंज स्थित शिक्षा सेवा चयन आयोग कार्यालय में अभिलेख उपलब्ध कराने हैं, वरना उनका परिणाम निरस्त मान लिया जाएगा।

0 comments:

Post a Comment