दो साल से लटकी 22 हजार पदों पर भर्ती का रास्ता साफ, अधीनस्थ सेवा चयन आयोग इसी साल से शुरू कराएगा परीक्षाएं
■ पारदर्शी होगी परीक्षा, 20 विज्ञापन 2022 से 2023 में निकाले गए
■ भर्ती परीक्षाओं के लिए अगले माह एजेंसियों का चयन
लखनऊ। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में दो साल से लटकी 22791 पदों पर भर्ती का रास्ता साफ होने जा रहा है। इन पदों को भरने के लिए वर्ष 2022 और वर्ष 2023 में विज्ञापन निकाले गए थे, लेकिन कार्मिक विभाग द्वारा भर्ती परीक्षाओं के लिए नई नीति जारी होने के चलते परीक्षा कार्यक्रम जारी नहीं हो सका।
बताया जा रहा है कि अधीनस्थ सेवा चयन आयोग नई नीति के आधार पर परीक्षा कराने के लिए एजेंसियों के चयन में जुटा हुआ है। यह काम नवंबर तक पूरा हो जाएगा और इसके बाद परीक्षा कार्यक्रम जारी करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएग।
जल्द दी जाए नौकरियांः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले दिनों सभी आयोगों और बोर्ड अध्यक्षों के साथ बैठक की थी। उन्होंने इसमें यह निर्देश दिया था कि सभी विभागों से रिक्त पदों को भर्ती का प्रस्ताव जल्द प्राप्त किया जाए और जिनके विज्ञापन प्रकाशित कराकर आवेदन लिए जा चुके हैं, उनकी परीक्षाएं शुरू कराई जाएं। भर्ती परीक्षाओं को कार्मिक विभाग द्वारा जारी नई नीति की आधार पर कराई जाए, जिससे किसी भी तरह की खामियां न रह जाएं। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने इसके आधार पर भर्ती परीक्षाओं के लिए तैयारियां शुरू की हैं।
दागी एजेंसियां हुई बाहरः अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के एक अधिकारी के मुताबिक भर्ती परीक्षाओं के लिए एजेंसियों के चयन की प्रक्रिया चल रही है। इनके चयन का काम नवंबर तक पूरा कर लिया जाएगा। इसके तुरंत बाद परीक्षा कार्यक्रम जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। आयोग ने वर्ष 2022 और 2023 में करीब 20 विज्ञापन निकाले हैं। भर्ती परीक्षा पारदर्शी व्यवस्था के तहत कराने के लिए दागी एजेंसियों को मौका नहीं दिया जाएगा। अच्छी एजेंसियों को मौका दिया जा रहा है। गोपनीयता बनाए रखने के लिए एजेंसियों को अलग- अलग काम किया जा रहा है।
0 comments:
Post a Comment