Searching...
Sunday, October 20, 2024

बीएससी नर्सिंग की खाली सीटें भरने के लिए स्ट्रे राउंड काउंसिलिंग शुरू की जा रही, 22 अक्टूबर तक होगा पंजीयन

बीएससी नर्सिंग की खाली सीटें भरने के लिए स्ट्रे राउंड काउंसिलिंग शुरू की जा रही, 22 अक्टूबर तक होगा पंजीयन 


लखनऊ। प्रदेश के विभिन्न कॉलेजों में खाली पोस्ट बेसिक नर्सिंग एवं बीएससी नर्सिंग की सीटें भरने के लिए अब स्ट्रे राउंड काउंसिलिंग शुरू की जा रही है। इसके लिए पंजीयन 22 तक होगा। अभ्यार्थियों को पहले और दूसरे चरण की तरह ही तरह ही ऑनलाइन आवेदन करना होगा


प्रदेश में बीएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग एवं एमएससी की करीब 10 हजार से अधिक सीटें हैं। इसमें दो राउंड की काउंसिलिंग के बाद भी करीब तीन हजार से अधिक सीटें खाली रह गई हैं। अब इन सीटों को भरने के लिए अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विवि की ओर से स्ट्रे राउंड काउंसिलिंग की शुरुआत की गई है। 

इसके तहत 18 से आनलाइन पंजीयन शुरू हुआ है, जो 22 को शाम छह बजे तक चलेगा। इसके बाद आनलाइन ही सीटों का विवरण जारी किया जाएगा। कॉलेज अलार्ट करने के लिए काउंसिलिंग 24 को होगी।

उत्तर प्रदेश प्राइवेट नर्सिंग एवं पैरामेडिकल कॉलेज एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. धनंजय सिंह एवं महासिचव धर्मेंद्र गुप्ता ने रिक्त सीटों को भरने के लिए स्ट्रे राउंड काउंसिलिंग शुरू करने के लिए विश्वविद्यालय के कुलपति डा. संजीव मिश्रा, नर्सिंग डीन अशोक विश्नोई और परीक्षा नियंत्रण डा. लोकेश अग्रवाल का आभार जताया है। 

0 comments:

Post a Comment