Searching...
Saturday, October 12, 2024

इलाहाबाद हाईकोर्ट के अधीन जिला न्यायालयों में 3,306 पदों पर भर्ती के लिए 24 अक्तूबर तक कर सकते हैं आवेदन

इलाहाबाद हाईकोर्ट के अधीन जिला न्यायालयों में 3,306 पदों पर भर्ती के लिए 24 अक्तूबर तक कर सकते हैं आवेदन 

18 से 40 वर्ष के अभ्यर्थियों से मांगे गए हैं आवेदन


प्रयागराज । इलाहाबाद हाईकोर्ट के अंतर्गत जिला न्यायालयों में 3306 पदों पर केंद्रीयकृत भर्ती 2024-25 के लिए ऑनलाइन आवेदन चार अक्तूबर से शुरू होंगे। हाईकोर्ट की वेबसाइट पर जारी सूचना के मुताबिक इच्छुक अभ्यर्थी 24 अक्तूबर तक आवेदन कर सकते हैं।


कक्षा छह से लेकर स्नातक योग्यताधारी 18 से 40 वर्ष के अभ्यर्थियों से विभिन्न पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। विस्तृत विज्ञापन, शैक्षणिक योग्यता, ऑनलाइन आवेदन, परीक्षा कार्यक्रम सहित अन्य जानकारी एवं निर्देश वेबसाइट www.exams.nta.ac.in और www.allahabadhighcourt.in पर उपलब्ध है। 


3306 पदों में से सर्वाधिक 1639 पद चतुर्थ श्रेणी के टूयबेल ऑपरेटर सह इलेक्ट्रिशियन, प्रॉसेस सर्वर, अर्दली, चपरासी, कार्यालय चपरासी, फर्राश, चौकीदार, वाटरमैन, स्वीपर, माली, कुली, भिश्ती, लिफ्टमैन और स्वीपर-कम-फर्राश के शामिल हैं। हाईकोर्ट की ओर से सम्मिलित ऑफलाइन लिखित परीक्षा (ओएमआर शीट पर) पद क्रम संख्या के अनुसार अलग-अलग तिथियों या पालियों में प्रदेश के विभिन्न जिलों में होगी। उसके बाद पदों के अनुसार आवश्यकतानुसार हिन्दी, अंग्रेजी कंप्यूटर टाइप टेस्ट, आशुलिपित टेस्ट एवं तकनीकी ड्राइविंग टेस्ट होगा। परीक्षा तिथि, समय एवं स्थान की सूचना अभ्यर्थियों को ई-एडमिट कार्ड के माध्यम से उचित समय पर उपलब्ध कराई जाएगी।


0 comments:

Post a Comment