Searching...
Tuesday, October 15, 2024

TGT/ PGT: अनुमति के बिना नहीं बढ़ाए जाएंगे पद, शिक्षा सेवा चयन आयोग में धरना देने पहुंचे अभ्यर्थियों को दी गई जानकारी

TGT/ PGT: अनुमति के बिना नहीं बढ़ाए जाएंगे पद, शिक्षा सेवा चयन आयोग में धरना देने पहुंचे अभ्यर्थियों को दी गई जानकारी


प्रयागराज। टीजीटी-पीजीटी विज्ञापन-2022 में पदों की संख्या शासन की अनुमति के बगैर नहीं बढ़ाई जाएंगी। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग की अध्यक्ष प्रो. कीर्ति पांडेय ने मंगलवार को आयोग में धरना-प्रदर्शन करने पहुंचे अभ्यर्थियों से वार्ता के दौरान यह स्पष्ट किया। अभ्यर्थियों का धरना-प्रदर्शन छह घंटे से अधिक समय तक चला।


टीजीटी-पीजीटी के 4163 पदों पर भर्ती के लिए ढाई साल पहले विज्ञापन जारी किया गया था। मंगलवार को युवा मंच के बैनर तले धरना- प्रदर्शन करने आयोग पहुंचे अभ्यर्थियों ने मांग की कि रिक्त पड़े टीजीटी-पीजीटी के 25 हजार पदों को पुरानी भर्ती में शामिल किया जाए और लंबित परीक्षाओं की तिथियां शीघ्र घोषित की जाएं।

साथ ही परीक्षाएं जिला स्तर पर न कराकर मंडल स्तर पर आयोजित की जाएं, क्योंकि जिला स्तर पर परीक्षा कराए जाने से भ्रष्टाचार की आशंका बनी रहती है। इसके साथ ही जीव विज्ञान 2011 व कला 2016 के बचे साक्षात्कार कराने, प्रतीक्षा सूची जारी करने, शिक्षा आयोग की नियमावली में धारा 12, 18, 21 को पूर्व की भांति जोड़ने जैसे सवालों को हल करने की मांग की गई। 

अभ्यर्थी इन मांगों को लेकर दिन भर धरने पर बैठे रहे। शाम को अभ्यर्थियों के एक प्रतिनिधिमंडल को अध्यक्ष प्रो. कीर्ति पांडेय और सचिव मनोज कुमार से वार्ता के लिए आमंत्रित किया गया। अभ्यर्थियों को बताया गया कि नई गाइडलाइन के तहत परीक्षाओं की शुचिता के लिए फुलप्रूफ व्यवस्था की जा रही है।

0 comments:

Post a Comment