Searching...
Tuesday, October 15, 2024

आउटसोर्सिंग के जरिए बेसिक शिक्षा में 14981 रुपये प्रतिमाह मानदेय पर 5083 तकनीकी अनुदेशकों की होगी नियुक्ति

आउटसोर्सिंग के जरिए बेसिक शिक्षा में 14981 रुपये प्रतिमाह मानदेय पर 5083 तकनीकी अनुदेशकों की होगी नियुक्ति 


लखनऊ। प्रदेश भर के सरकारी अपर प्राइमरी स्तर के स्कूलों में 5083 तकनीकी अनुदेशकों की भर्ती होगी। आउटसोर्सिंग के माध्यम से इन्हें एक वर्ष के लिए नियुक्त किया जाएगा। सेवा अवधि पूरा होने के बाद सेवा संतोषजनक पाए जाने पर आगे नवीनीकरण किया जाएगा। जिले स्तर पर ही इनकी नियुक्ति की जाएगी और  14981 रुपये प्रतिमाह मानदेय दिया जाएगा।



बच्चों के पास होगा तकनीकी ज्ञान, परिषदीय स्कूलों में अब आउटसोर्सिंग पर तकनीकी अनुदेशक रखे जाएंगे, 14981 रुपए मिलेगा मानदेय


बच्चों में तकनीकी कौशल विकसित करने के बदले 14981 रुपये मानदेय मिलेगा। चुनिंदा स्कूलों में तकनीकी अनुदेशक भर्ती किए जाएंगे। विभाग ने तकनीकी अनुदेशकों की चयन की प्रक्रिया का खाका खींच लिया है।

राज्य परियोजना निदेशक ने सभी बेसिक शिक्षाधिकारियों को जनपद स्तर पर सेवा प्रदाता के माध्यम से तकनीकी अनुदेशक की सेवा लेने का पत्र भी जारी किया है। एक विद्यालय में एक तकनीकी अनुदेशक का एक साल के लिए आउटसोर्सिंग के माध्यम से चयन किया जाएगा। 

 विद्यालयों में अब बच्चों को तकनीकी कौशल का ज्ञान देने के लिए तकनीकी अनुदेशक भर्ती किए जाने हैं।  लर्निंग बाइ डूइंग को लेकर हर जगह लैब तैयार हो रहे हैं। मंडल में सबसे अधिक तकनीकी अनुदेशकों की भर्ती बिजनौर में होगी। यहां 32 तकनीकी अनुदेशक तैनात किए जाएंगे। इसी तरह अमरोहा में 19, रामपुर में 16 व संभल में 21 तकनीकी अनुदेशक तैनात होंगे।

इंजीनियरिंग एंड वर्कशॉप, एनर्जी एंड एन्वायरमेंट, एग्रीकल्चर, नर्सरी एंड गार्डनिंग, होम एंड हेल्थ के विभिन्न कौशल बच्चों को सिखाए जाएंगे।  आउटसोर्सिंग के माध्यम से तकनीकी अनुदेशक रखे जाने हैं। डुइंग लैब भी बनकर तैयार हो गई है। विभाग तकनीकी अनुदेशकों की भर्ती की प्रक्रिया जल्द ही शुरू करेगा। आवेदकों की आयु 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।



यूपी के परिषदीय स्कूलों में होगी तकनीकी अनुदेशकों की भर्ती, 14981 रुपए मिलेगा मानदेय 

उत्तर प्रदेश के परिषदीय स्कूलों में तकनीकी अनुदेशको की भर्ती की जाएगी चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को 14981 रुपए मानदेय दिया जाएगा भर्ती के लिए राज्य परियोजना निदेशक द्वारा नोटिफिकेशन जारी किया गया है।


उत्तर प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में आउटसोर्सिंग पर तकनीकी अनुदेशक की भर्ती की जाएगी बच्चों में तकनीकी कौशल विकसित करने के लिए आउटसोर्सिंग के माध्यम से तकनीकी अनुदेशक रखे जाएंगे इसके बदले तकनीकी अनुदेशकों को 14981 रुपए मानदेय दिया जाएगा अलग-अलग जिलों में अलग-अलग पद निर्धारित किए गए हैं जल्दी भर्ती प्रक्रिया शुरू होने वाले हैं।


राज्य परियोजना निदेशक की ओर से सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को जनपद स्तर पर सेवा प्रदाता के माध्यम से तकनीकी अनुदेशक की सेवा लेने के लिए आदेश जारी किया गया है एक विद्यालय में एक तकनीकी अनुदेशक रखा जाएगा जिसकी संविदा 1 साल के लिए होगी और यह भर्ती आउटसोर्सिंग के माध्यम से की जाएगी।


परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों के अतिरिक्त पीएम श्री और पायलट स्कूलों में तकनीकी कौशल को ज्ञान देने के लिए तकनीकी अनुदेशक भर्ती किए जाएंगे तकनीकी अनुदेशक बच्चों को इंजीनियरिंग एंड वर्कशॉप, एग्रीकल्चर, नर्सरी एंड गार्डनिंग, एनर्जी एंड एनवायरमेंट, होम एंड हेल्थ के विभिन्न कौशलों को सिखाएंगे।


प्रत्येक जिले में अलग-अलग पदों की संख्या निर्धारित की गई है बिजनौर में 32 तकनीकी अनुदेशक, अमरोहा में 19, रामपुर में 16, संभल में 21 तकनीकी अनुदेशक तैनात होंगे इसी की तरह प्रदेश के अन्य जिलों में भी अलग-अलग पद निर्धारित किए गए हैं पदों का विवरण जल्द ही आधिकारिक नोटिफिकेशन में जारी किया जाएगा।


उत्तर प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में तकनीकी अनुदेशकों की भर्ती के लिए जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी इस भर्ती से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे की शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा सहित सभी महत्वपूर्ण जानकारियां आधिकारिक विज्ञप्ति जारी होने के बाद देख सकते हैं यह भर्ती आउटसोर्सिंग के माध्यम से की जाएगी।

0 comments:

Post a Comment