Searching...
Sunday, October 27, 2024

Coal India Recruitment 2024: कोल इंडिया में 640 पदों पर निकली वैकेंसी, जानें कौन कर सकता है आवेदन


Coal India Recruitment 2024: कोल इंडिया में 640 पदों पर निकली वैकेंसी, जानें कौन कर सकता है आवेदन 


कोल इंडिया कंपनी ने मैनेजमेंट ट्रेनी के 600 से भी अधिक पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इच्छुक उम्मीदवार कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. अलग-अलग विभागों में ये भर्ती GATE 2024 स्कोर के आधार पर की जाएगी. इसी के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी.


कोल इंडिया लिमिटेड में बंपर वैकेंसी निकली है. कंपनी ने मैनेजमेंट ट्रेनी पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. जो भी उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वो कोल इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट coalindia.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के तहत मैनेजमेंट ट्रेनी के कुल 640 पदों को भरा जाएगा. इन पदों पर भर्ती GATE 2024 स्कोर के आधार पर की जाएगी.


नोट कर लें ये डेट्स
आवेदन की डेट- 29 अक्टूबर 2024
आवेदन की लास्ट डेट- 28 नवंबर 2024

वैकेंसी डिटेल्स
माइनिंग- 263 पद
सिविल- 91 पद
इलेक्ट्रिकल- 102 पद
मैकेनिकल- 104 पद
सिस्टम- 41 पद
ई एंड टी- 39 पद


पात्रता मानदंड क्या हैं?

माइनिंग- कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ माइनिंग इंजीनियरिंग की डिग्री

सिविल- इंजीनियरिंग के संबंधित ब्रांच में न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ डिग्री

इलेक्ट्रिकल- इंजीनियरिंग की संबंधित शाखा में कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ डिग्री

मैकेनिकल- इंजीनियरिंग के संबंधित ब्रांच में न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ डिग्री

सिस्टम- कंप्यूटर साइंस/कंप्यूटर इंजीनियरिंग/आईटी में बीई/बीटेक/बीएससी (इंजीनियरिंग) में मान्यता प्राप्त फर्स्ट क्लास की डिग्री या एमसीए के साथ कोई भी फर्स्ट क्लास की डिग्री

ई एंड टी- इंजीनियरिंग की संबंधित ब्रांच में कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ बीई/बीटेक/बीएससी (इंजीनियरिंग)


चयन प्रक्रिया क्या है?
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट यानी GATE 2024 परीक्षा में शामिल होना और उसमें पास होना जरूरी है. GATE 2024 स्कोर/अंक और जरूरत के आधार पर उम्मीदवारों को आगे की चयन प्रक्रिया के लिए योग्यता के क्रम में 1:3 के अनुपात में डिसिप्लिन-वाइज और कैटेगरी वाइज शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. GATE 2024 स्कोर/अंक के आधार पर प्रत्येक विषय के लिए फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी.

आवेदन शुल्क कितना है?
सामान्य (यूआर)/ओबीसी (क्रीमी लेयर और नॉन-क्रीमी लेयर)/ईडब्ल्यूएस कैटेगरी से संबंधित उम्मीदवारों को 1180 रुपये का गैर-वापसी योग्य आवेदन शुल्क देना होगा, जिसमें 1000 रुपये आवेदन शुल्क है और 180 रुपये जीएसटी है. वहीं, एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/कोल इंडिया लिमिटेड और इसकी सहायक कंपनियों के कर्मचारियों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है. आवेदन शुल्क का भुगतान सिर्फ ऑनलाइन मोड में किया जाएगा.

अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार कोल इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट coalindia.in देख सकते हैं.

0 comments:

Post a Comment