Searching...
Monday, October 28, 2024

सम्मिलित राज्य कृषि सेवा मुख्य परीक्षा-2024 के लिए आवेदन शुरू, आवेदन की अंतिम तिथि 11 नवंबर, 18 तक जमा होगी हॉर्ड कॉपी

सम्मिलित राज्य कृषि सेवा मुख्य परीक्षा-2024 के लिए आवेदन शुरू, आवेदन की अंतिम तिथि 11 नवंबर, 18 तक जमा होगी हॉर्ड कॉपी

268 पदों पर होगी भर्ती, मेंस में 2029 अभ्यर्थियों को होना है शामिल


प्रयागराज। सम्मिलित राज्य कृषि सेवा मुख्य परीक्षा-2024 के लिए आवेदन की प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गई है। अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 11 नवंबर तक पूरी करनी है। इस दौरान अभ्यर्थियों को अपने आवेदन में एक बार संशोधन का मौका भी मिलेगा। आवेदन की हार्ड कॉपी जमा करने की अंतिम तिथि 18 नवंबर है।


उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के परीक्षा नियंत्रक हर्ष देव पांडेय के अनुसार अभ्यर्थियों को ऑनलाइन भरे गए आवेदन पत्र को मुद्रित करना है। आवेदन की मुद्रित कॉपी को सभी संलग्नकों (प्रत्येक वर्ष की अंक तालिकाओं और अन्य सभी दावों से संबंधित प्रमाणपत्रों की स्वप्रमाणित प्रतियां) सहित एक लिफाफे में भरकर 18 नवंबर शाम पांच बजे तक या उससे पहले डाक के माध्यम से अथवा व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर आयोग के गेट नंबर-3 पर स्थित डाक अनुभाग के काउंटर पर उपलब्ध करना है।


सम्मिलित राज्य कृषि सेवा मुख्य परीक्षा के लिए 2029 अभ्यर्थियों को आवेदन करने हैं। आयोग ने 18 सितंबर 2024 को घोषित प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम में इन अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए सफल घोषित किया था। राज्य कृषि सेवा के 268 पदों पर भर्ती के लिए 40923 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे। 18 अगस्त 2024 को हुई प्रारंभिक परीक्षा में 23866 अभ्यर्थी शामिल हुए थे और इनमें से 2029 अभ्यर्थी अब मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे।

0 comments:

Post a Comment