Searching...
Thursday, October 17, 2024

UGC NET Result 2024 OUT: यूजीसी नेट रिजल्ट जारी, सीधे लिंक ugcnet.nta.ac.in से देखें स्कोर कार्ड

यूजीसी नेट परिणाम हुआ घोषित 1,12,070 पीएचडी के लिए पात्र

नई दिल्ली। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने बृहस्पतिवार को यूजीसी राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा के बहुप्रतीक्षित परिणाम घोषित कर दिए, जिसमें 1,12,070 उम्मीदवार पीएचडी में प्रवेश के लिए पात्रता हासिल कर चुके हैं। 53,694 उम्मीदवारों ने सहायक प्रोफेसर पद के लिए परीक्षा उत्तीर्ण की है, जबकि 4,970 ने प्रतिष्ठित जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए पात्रता हासिल की है।

इस वर्ष यूजीसी नेट परीक्षा के लिए 11,21,225 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 6,84,224 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। परीक्षा 21 अगस्त से 5 सितंबर, 2024 तक 11 दिनों तक भारत के 280 शहरों में आयोजित की गई। 83 विषयों के साथ कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड का उपयोग करके 21 पालियों में परीक्षा आयोजित की गई। 

परिणामों के साथ, एनटीए ने यूजीसी नेट परिणाम 2024 के लिए विषय/श्रेणीवार कट-ऑफ सूची भी जारी की है। कुल पंजीकृत उम्मीदवारों में से 4,85,578 पुरुष, 6,35,588 महिलाएं और 59 थर्ड जेंडर थे। परीक्षा के बाद, एनटीए ने समीक्षा के लिए 7 से 14 सितंबर, 2024 तक प्रश्न पत्र, अनंतिम उत्तर कुंजी और उम्मीदवारों की दर्ज प्रतिक्रियाओं को अपनी वेबसाइट पर अपलोड किया। 



UGC NET Result 2024 OUT: यूजीसी नेट रिजल्ट जारी, सीधे लिंक ugcnet.nta.ac.in से देखें स्कोर कार्ड


UGC NET Sarkari Result 2024: यूजीसी नेट रिजल्ट 2024 का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूजीसी नेट 2024 जून सेशन का परिणाम और कट-ऑफ जारी कर दी है। ऐसे में अभ्यर्थी अपना स्कोर कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in से चेक कर सकते हैं और देख सकते हैं कि उनका चयन असिस्टेंट प्रोफेसर और JRF के लिए हुआ या नहीं।


UGC NET Result 2024 Link: यूजीसी नेट रिजल्ट 2024 का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी। हाल ही में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने UGC NET 2024 Result June जारी कर दिया है। ऐसे में इस परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। रिजल्ट के साथ स्कोर कार्ड डाउनलोड करने का सीधा लिंक भी खबर में मौजूद है। जहां से उम्मीदवार डायरेक्ट अपना रिजल्ट देख सकते हैं।


UGC NET Result 2024 Score Card: यहां है लिंक
इससे पहले नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने UGC NET Final Answer Key 2024 जारी की थी। वहीं अब नेट और जेआरएफ के लिए अभ्यर्थियों का फाइनल रिजल्ट भी जारी हो गया है। रिजल्ट के स्कोर कार्ड में अभ्यर्थी अपने पर्सेंटाइल के साथ देख सकते हैं कि उनका चयन असिस्टेंट प्रोफेसर NET या NET और JRF दोनों के लिए हुआ है।



How to Download UGC NET 2024 Result Score Card 2024: कैसे देखें

यूजीसी नेट रिजल्ट 2024 जून देखने के लिए अभ्यर्थी नीचे बताए चरणों की मदद ले सकते हैं।

सबसे पहले यूजीसी नेट ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in 2024 पर जाएं। इसके अलावा अभ्यर्थी डायरेक्ट ugcnet.nta.ac.in पर भी जा सकते हैं।

अब होमपेज पर पब्लिक नोटिस सेक्शन में UGC NET June 2024 Result Link पर क्लिक करें।

आपके सामने रिजल्ट का डैशबोर्ड खुल जाएगा।

इसमें अपनी यूजीसी नेट लॉगइन डिटेल्स दर्ज करें। बाद में स्क्रीन पर दिखाई दे रहे कैप्चा कोड को भर दें।

अब आपका यूजीसी नेट रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा। रिजल्ट का पीडीएफ फाइल सेव करके भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।


NTA Exam Result 2024
बता दें कि यूजीसी नेट जून 2024 साइकल की परीक्षा 21 अगस्त से 5 सितंबर तक दो पालियों में आयोजित कराई गई थी। पहली शिफ्ट की सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक थी, वहीं दूसरी शिफ्ट 3 बजे से 6 बजे तक थी। वहीं अब एक महीने से ज्यादा इंतजार के बाद फाइनली यूजीसी नेट रिजल्ट 2024 जारी हो गया है। यूजीसी नेट दिसंबर सेशन के लिए भी फॉर्म आने वाले हैं। जिसमें अभ्यर्थी निर्धारित तारीख से फॉर्म भर पाएंगे।

0 comments:

Post a Comment