आयोग को मिली एपीओ, पीसीएस जे के रिक्त पदों की जानकारी
प्रयागराज : लोक सेवा आयोग को सहायक अभियोजन अधिकारी (एपीओ) और उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा सिविल जज (जूनियर डिविजन) के रिक्त पदों की जानकारी (अधियाचन) मिली है। इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। यह सूचना आयोग के अनुभाग अधिकारी/जन सूचना अधिकारी ने एक अभ्यर्थी को आरटीआई के तहत दी है।
एक अभ्यर्थी की ओर से आयोग से जन सूचना अधिकार अधिनियम के तहत इन दोनों भर्तियों के बारे में जानकारी मांगी गई थी, जिसके जवाब में आयोग के अनुभाग अधिकारी/जन सूचना अधिकारी ने लिखा है कि दोनों भर्तियों के लिए शासन-विभाग से अधियाचन (रिक्त पदों की जानकारी) आयोग को मिले हैं। हालांकि यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि रिक्त पदों की संख्या कितनी है। कहा गया है कि रिक्तियों का विवरण श्रेणीवार तैयार न होने के कारण इस संबंध में जानकारी दे पाना संभव नहीं है। आरटीआई के तहत यह भी बताया गया है कि अधियाचन में कुछ विसंगतियां मिली है।
इन विसंगतियों के संबंध में शासन-विभाग से पत्राचार किया जा रहा है। विसंगतियों के निराकरण के उपरांत आयोग की ओर से इन दोनों भर्तियों का विज्ञापन जारी किया जाएगा। अनुभाग अधिकारी/जन सूचना अधिकारी ने बताया है कि विज्ञापन में परीक्षा योजना, पाठ्यक्रम आदि सभी सूचनाएं दी जाएंगी। आरटीआई के जरिए अभ्यर्थी को आयोग की वेबसाइट पर नजर रखने की सलाह दी गई है।
0 comments:
Post a Comment