प्रयागराज। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने सेलेक्शन पोस्ट- 12 की ऑनलाइन परीक्षा के दो महीने बाद परिणाम जारी कर दिया है। मैट्रिकुलेशन, हायर सेकेंड्री और स्नातक स्तर में कराई गई परीक्षा में 61,618 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। परीक्षा शामिल हुए 162 अभ्यर्थियों को डिबार कर दिया गया है। साथ ही 21 का आवेदन रद्द किया गया, जबकि चार का परिणाम रोका गया है।
मैट्रिकुलेशन लेवल के लिए आए 12,72,374 आवेदनों में से 15,895 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। कुछ कारणों से चार का परिणाम रोका गया है। आठ अभ्यर्थियों का आवेदन रद्द किया गया, जबकि अनुचित साधनों का इस्तेमाल करने पर 66 डिबार किए गए हैं। हायर सेकेंड्री लेवल के 10,69,096 आवेदकों में से 16,162 सफल हुए हैं।
इसमें शामिल नौ अभ्यर्थियों ने अन्य वर्ग में भी आवेदन किया था, इसलिए उनका आवेदन रद्द कर दिया और 54 को डिबार किया गया है। ग्रेजुएट लेवल में आए 10,30,119 आवेदनों के सापेक्ष 29,561 सफल हुए हैं। इसमें से नौ के आवेदन रद्द किए गए और 42 को डिबार किया गया है।
0 comments:
Post a Comment