Searching...
Wednesday, August 21, 2024

यूपी में सिपाही भर्ती परीक्षा कल से, देश के हर कोने से आएंगे अभ्यर्थी, दूसरे राज्यों के भी छह लाख से ज्यादा अभ्यर्थी देंगे लिखित परीक्षा, अब तक 10 लाख से ज्यादा प्रवेश पत्र डाउनलोड किए गए, सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा के लिए पुलिस और एसटीएफ मुस्तैद

यूपी में सिपाही भर्ती परीक्षा कल से, देश के हर कोने से आएंगे अभ्यर्थी

दूसरे राज्यों के भी छह लाख से ज्यादा अभ्यर्थी देंगे लिखित परीक्षा

पुलिस भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों से यूपी रोडवेज नहीं लेगा किराया

अब तक 10 लाख से ज्यादा प्रवेश पत्र डाउनलोड किए गए

सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा के लिए पुलिस और एसटीएफ मुस्तैद


सिपाही भर्ती के लिए 23 और 24 अगस्त होने वाली परीक्षा में शामिल होने वाले 10 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लिए हैं। यह आंकड़ा 21 अगस्त की रात तक का है। 25 अगस्त को होने वाली परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों के प्रवेशपत्र 22 अगस्त को डाउनलोड किए जा सकेंगे।


 लखनऊ : यूपी पुलिस का हिस्सा बनने के लिए सिर्फ उत्तर प्रदेश ही नहीं 27 अन्य राज्यों व आठ केंद्र शासित प्रदेशों के 6,30,481 अभ्यर्थी भी परीक्षा में किस्मत आजमाएंगे। सिपाही भर्ती परीक्षा में कुल 48,17,441 अभ्यर्थियों को शामिल होना है। इनमें उत्तर प्रदेश के बाद सर्वाधिक 2,67,296 अभ्यर्थी बिहार के होंगे। 23, 24, 25, 30 व 31 अगस्त को 67 जिलों में होने वाली भर्ती परीक्षा से पूर्व कड़े सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित कराए जा रहे हैं।

डीजीपी प्रशांत कुमार ने परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विस्तृत निर्देश दिए हैं। विशेषकर बड़े शहरों में यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने पर विशेष जोर है। पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार 23 व 24 अगस्त को आयोजित होने वाली परीक्षा के लगभग 10 लाख अभ्यर्थी अब तक अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर चुके हैं। सिपाही भर्ती परीक्षा में मध्य प्रदेश के 98,400 अभ्यर्थी, राजस्थान के 97,276 अभ्यर्थी, हरियाणा के 74,767 अभ्यर्थी, दिल्ली के 42,260 अभ्यर्थी, झारखंड के 17,112 अभ्यर्थी, उत्तराखंड के 14,627 अभ्यर्थी, बंगाल के 5,512 अभ्यर्थी, पंजाब के 3,404 अभ्यर्थी, महाराष्ट्र के 3,151, गुजरात के 1,252 व कर्नाटक के 1,024 अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे। जम्मू- कश्मीर के 858, चंडीगढ़ के 717 व ओडीसा के 560 अभ्यर्थी भी परीक्षा में शामिल होंगे।

इनके अलावा हिमाचल प्रदेश, असम, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, दादरा व नगर हवेली, त्रिपुरा, केरल, गोवा, मेघालय, तमिलनाडु, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश, दमन व दीव, लक्ष्यद्वीप, नागालैंड, अंडमान व निकोबार, सिक्किम, पुडुचेरी व मिजोरम के अभ्यर्थी भी हिस्सा लेंगे।

डीजीपी ने कहा है कि परीक्षा केंद्रों के आवागमन मार्ग पर स्थित सीसीटीवी कैमरों को क्रियाशील करा लिया जाये। आवश्यकता के अनुसार नए सीसीटीवी कैमरे भी लगवा लिए जाएं और ड्रोन कैमरों से निगरानी कराई जाए। प्रशासनिक / पुलिस अधिकारी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर संभावित भीड़ का आकलन करते हुए सभी सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित करा लें।



0 comments:

Post a Comment