प्रयागराज। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) और हवलदार भर्ती - 2024 की परीक्षा तिथि घोषित कर दी है। इसकी परीक्षा 30 सितंबर से 14 नवंबर तक कराई जा सकती है। प्रवेश पत्र सितंबर के दूसरे हफ्ते में एसएससी के क्षेत्रीय कार्यालयों से जारी किया जाएगा।
इन पदों पर 27 जून से तीन अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन हुए थे। यह परीक्षा ऑनलाइन मोड में होगी। प्रश्न पत्र डेढ़ घंटे का होगा। 9,583 पदों पर एमटीएस और हवलदार (सीबीआईएन व सीबीएन) भर्ती की परीक्षा होनी है।
एसएससी ने घोषित की तिथि, 14 नवंबर तक परीक्षा
इसमें एमटीएस के 6,144 और हवलदार के 3,439 पद हैं। पदों की संख्या अधिक होने के कारण इस बार 57,44,713 आवेदन आए हैं। इस बार इन पदों पर पिछले साल से ज्यादा आवेदन आए हैं।
इस भर्ती के लिए 2023 में 26,09,777 आवेदन, 2022 में 55,21,917, 2021 में 39,33,119 आवेदन और 2020 में 45,35,071 आवेदन आए थे। एमटीएस परीक्षा से केंद्र सरकार के विभागों में चतुर्थ श्रेणी पदों पर चयन होना है।
0 comments:
Post a Comment