Searching...
Wednesday, August 21, 2024

शिक्षा विभाग में बाबुओं के 990 पदों पर होगी भर्ती

शिक्षा विभाग में बाबुओं के 990 पदों पर होगी भर्ती

यूपी अधीनस्थ सेवा आयोग से होगा चयन  
आशुलिपिक, कनिष्ठ सहायक के पद शामिल


प्रयागराज । नौकरी की राह तक रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। माध्यमिक और बेसिक शिक्षा विभाग के प्रदेशभर के कार्यालयों, संस्थानों आदि में बाबुओं के 990 पदों पर भर्ती होगी। शिक्षा निदेशालय के अपर शिक्षा निदेशक (बेसिक) कार्यालय की ओर से उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को प्रस्ताव भेजा जा चुका है। आयोग की ओर से ही विज्ञापन जारी होगा।

इन 990 रिक्त पदों में आशुलिपिक के 115 व कनिष्ठ सहायक के 875 पद शामिल हैं। वैसे तो आशुलिपिक के 163 और कनिष्ठ सहायक के 3197 पद सृजित हैं। इनमें से क्रमशः 22 और 1682 पद ही भरे हुए हैं। कनिष्ठ सहायक के 640 और आशुलिपिक के 26 रिक्त पदों का अधियाचन अभी नहीं भेजा गया है। इससे पूर्व छह साल पहले बाबुओं की भर्ती हुई थी। तब से भर्ती नहीं होने का नतीजा है कि आशुलिपिक के 163 पदों में से मात्र 22 ही भरे हुए हैं।


शिक्षा विभाग में कर्मचारियों के 990 रिक्त पदों पर होगी भर्ती

• शिक्षा निदेशालय से अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को भेजा जा चुका है अधियाचन

• कार्यालयों के रिक्त पदों में आशुलिपिक के 115 तथा कनिष्ठ सहायक के हैं 875 पद


प्रयागराज : शिक्षा विभाग के विभिन्न कार्यालयों में समूह-ग श्रेणी के कर्मचारियों के 990 पद रिक्त पड़े हैं। शिक्षा निदेशालय की ओर से आशुलिपिक एवं कनिष्ठ सहायक के रिक्त इन पदों पर भर्ती के लिए अधियाचन अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को भेजा जा चुका है। भर्ती के लिए अधीनस्थ आयोग की ओर से विज्ञापन जारी किया जाएगा। भर्ती पूरी होने पर जिला और मंडल मुख्यालयों पर स्थित कार्यालयों में रिक्त पद भर जाने पर कार्य सुगमता से हो सकेंगे।

प्रदेश के कुछ मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक (जेडी), कई जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआइओएस), जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डायट), जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए), मंडलीय उप शिक्षा निदेशक (डीडीआर), मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) सहित कुछ अन्य कार्यालयों में समूह-ग श्रेणी के पद रिक्त हैं। पद रिक्त होने से कार्यालय में समय से कामकाज निस्तारित करने पर असर पड़ रहा है। रिक्त पदों का अधियाचन अलग-अलग तिथियों में भेजा गया है। अपर शिक्षा निदेशक (बेसिक) कामताराम पाल के अनुसार रिक्त पदों में आशुलिपिक के 115 एवं कनिष्ठ सहायक के 875 हैं। रिक्त पदों पर भर्ती के लिए शासन स्तर से अनुमति मिलने पर भर्ती विज्ञापन जारी किया जाएगा।

विज्ञापन के साथ ही पदों के लिए अर्हता स्पष्ट होगी। इसके अलावा खंड शिक्षा अधिकारियों के रिक्त पदों पर भर्ती समकक्ष अर्हता स्पष्ट नहीं होने से अटकी है। अर्हता स्पष्ट होने के बाद उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से भर्ती विज्ञापन जारी किया जाएगा।

0 comments:

Post a Comment