Searching...
Monday, August 26, 2024

नियमावली के इंतजार में राजकीय कॉलेजों में अटकीं तीन बड़ी भर्तियां, असिस्टेंट प्रोफेसर, प्रयोगशाला सहायक और पुस्तकालयाध्यक्ष के पदों पर होनी है भर्ती

नियमावली के इंतजार में राजकीय कॉलेजों में अटकीं तीन बड़ी भर्तियां, असिस्टेंट प्रोफेसर, प्रयोगशाला सहायक और पुस्तकालयाध्यक्ष के पदों पर होनी है भर्ती

एक हजार से अधिक पदों का भेज चुका है अधियाचन


प्रयागराज। सेवा नियमावली और शासन से मंजूरी मिलने के इंतजार में उच्य शिक्षा विभाग में तीन बड़ी भर्तियां अटकी हुई हैं। इन भर्तियों के लिए उच्च शिक्षा निदेशालय की ओर से एक हजार से अधिक पदों का अधियाचन संबंधित आयोगों को भेजा जा चुका है। पद रिक्त होने के बावजूद विज्ञापन जारी नहीं हो पा रहे हैं।


नियमावली को मंजूरी मिलने के इंतजार में जिन पदों पर भर्तियां फेसी हुई हैं, उनमें राजकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर, पुस्तकालयाध्यक्ष और प्रयोगशाला सहायक के पद शामिल हैं।

उच्च शिक्षा निदेशालय की ओर से राजकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 536 पदों पर भर्ती के लिए दो चरणों में अधिवाचन उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) को भेजे जा चुके हैं।

आयोग को शासन से स्क्रीनिंग परीक्षा की प्रस्तावित नियमावली स्वीकृत होने का इंतजार है। आयोग ने चार माह पहले प्रस्ताव भेजा था। इस प्रस्ताव के तहत अब असिस्टेंट प्रोफेसर के होने जबकि पहले स्क्रीनिंग परीक्षा केबल छंटनी के लिए होती थी और अभ्यर्थियों का चयन इंटरव्यू में मिले अंकों के आधार पर होता था। 
वहीं, दूसरी ओर निदेशालय ने राजकीय महाविद्यालयों में प्रयोगशाला सहायक के 400 पदों पर भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) को अधियाचन भेज दिया है।

इस भर्ती के लिए भी नई सेवा नियमावली तैयार की गई है, जिसे शासन से मंजूरी मिलने का इंतजार है। प्रयोगशाला सहायक के पदों पर कई वर्षों से भर्ती नहीं हुई है और नहीं हो पा रही है।

इसके अलावा उन्न शिक्ष निदेशालय ने पुस्तकालयाध्यक्ष के 120 पदों पर भर्ती के लिए भी अधियाचन भेज दिया है। यह भती उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग को करनी है, लेकिन यहां भी सेवा नियमावली का पेच फंस हुआ है।

प्रस्तावित सेवा नियमावली को शासन से अभी मंजूरी नहीं मिली है। ऐसे में एक हजार से अधिक पदों पर तीन बड़ी भर्तियां नियमावली के इंतजार में अट की हुई हैं।

0 comments:

Post a Comment