Searching...
Wednesday, May 3, 2023

UPPSC : जल्द जारी होगा स्टाफ नर्स (पुरुष) भर्ती का परिणाम

UPPSC : जल्द जारी होगा स्टाफ नर्स (पुरुष) भर्ती का परिणाम

प्रयागराज : स्टाफ नर्स (पुरुष) के 558 पदों पर भर्ती का परिणाम जल्द जारी किया जा सकता है। इसको लेकर उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) में तैयारी चल रही है। इसमें रिक्त पदों के सापेक्ष अभ्यर्थी कम है, इसलिए कई पद खाली रह जाएंगे। इसकी मुख्य परीक्षा नौ महीने पहले हो चुकी है। परिणाम जारी न होने से परेशान अभ्यर्थियों ने पिछले दिनों आयोग के चेयरमैर को ज्ञापन भी सौंपा था।


यूपीपीएससी से चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण विभाग और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा में स्टाफ नर्स (पुरुष) के 448 पदों पर भर्ती का विज्ञापन 2017 में जारी किया था। तब अर्हता को लेकर विवाद हुआ तो भर्ती रद हो गई। बाद में जनवरी 2022 में 558 पदों पर भर्ती आयी। इसकी प्री परीक्षा 10 अप्रैल 2022 को हुई तो उसमें 10572 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। आयोग ने मई में परिणाम जारी किया और 960 अभ्यर्थी सफल हुए। इसकी मुख्य परीक्षा चार अगस्त को हुई और उसमें 931 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। उसके बाद से अभ्यर्थी परिणाम का इंतजार कर रहे हैं। मुख्य परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच हुई तो 29 नवंबर 2022 को 381 अभ्यर्थी बाहर कर दिए गए है। बचे हुए 550 अभ्यर्थियों में से रिक्त पद 558 के सापेक्ष चयन होना है। इन अभ्यर्थियों के परिणाम में अनुभव प्रमाण पत्र का नंबर जुड़ता है। राज्य सरकार से गठित टीम अनुभव प्रमाण पत्रों की जांच करती है। फिर उसे क्रास चेक करवाते हैं। इस प्रक्रिया में कई महीने लग गए हैं। अब यह प्रक्रिया अंतित चयण में है और परिणाम जल्द जारी किया जाएगा।

0 comments:

Post a Comment