Searching...
Wednesday, May 3, 2023

ग्राम पंचायत अधिकारी की स्थगित परीक्षा 26-27 जून को 2018 में हुई थी परीक्षा, अनियमितता के कारण हुई थी स्थगित

ग्राम पंचायत अधिकारी की स्थगित परीक्षा 26-27 जून को 2018 में हुई थी परीक्षा, अनियमितता के कारण हुई थी स्थगित

1953 पदों के लिए 14.50 लाख हुए थे आवेदन

लखनऊ : प्रदेश में दिसंबर 2018 में स्थगित ग्राम पंचायत अधिकारी (वीडीओ), ग्राम विकास अधिकारी व समाज कल्याण पर्यवेक्षक की पुनर्परीक्षा का आयोजन 26-27 जून को किया जाएगा।


अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से जल्द ही इसका विस्तृत कार्यक्रम व प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा। वर्ष 2018 में आयोग की ओर से इनके 1953 पदों के लिए आवेदन मांगे गए।

इसके लिए लगभग 14.50 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे। इस क्रम में आयोग की ओर से आवश्यक औपचारिकता पूरी कर दिसंबर 2018 में परीक्षा का आयोजन किया गया था। परीक्षा की सभी जिम्मेदारी उस समय एक एजेंसी को दी गई थी। जिस पर बाद में परीक्षा में अनियमितता करने के आरोप लगे। शासन की ओर से इसकी जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया था। जिसमें प्रथम दृष्टया आरोप सही पाए जाने के बाद आयोग ने इस परीक्षा को स्थगित कर दिया था।

0 comments:

Post a Comment