Searching...
Monday, May 8, 2023

असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के विषयों में अंतसंबंध का विवाद खत्म

असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के विषयों में अंतसंबंध का विवाद खत्म

प्रयागराज : प्रदेश के सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती में अंतसंबंध को लेकर होने वाले विवाद का निपटारा हो गया है। शासन ने विशेषज्ञों की रिपोर्ट पर विभिन्न विषयों के अंतसंबंध विषयों का निर्धारण कर दिया है। इसी के साथ विज्ञापन संख्या 46, 47 और 50 में अंतसंबंध विषयों के चयनित लगभग 400 असिस्टेंट प्रोफेसरों की नौकरी भी सुरक्षित हो गई है।


उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग 2014 में जारी विज्ञापन संख्या 46 के पहले सीधे साक्षात्कार के आधार पर असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति करता था। विज्ञापन संख्या 46 में विज्ञापित विषय की बजाय दूसरे विषय से नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (नेट) पास कई अभ्यर्थियों ने आवेदन कर दिया था। ऐसे ही एक मामले में पर्यावरण विज्ञान से नेट करने वाले मनीष कुमार सोनकर समेत चार अभ्यर्थियों ने प्राणि विज्ञान में आवेदन किया था। हालांकि आयोग ने उन्हें साक्षात्कार में शामिल होने से मना कर दिया। इस पर मनीष ने हाईकोर्ट में याचिका कर दी। सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने पर्यावरण विज्ञान को प्राणि विज्ञान का अंतसंबंध विषय मानते हुए आयोग को नियुक्ति देने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद आयोग ने एक कमेटी का गठन किया तो कमेटी ने भी पर्यावरण विज्ञान में नेट अभ्यर्थियों को प्राणि विज्ञान में नियुक्ति देने की सिफारिश की। जिसके बाद आयोग ने शासन से अनुमोदन लेकर मनीष समेत चारों अभ्यर्थियों को नौकरी दे दी, लेकिन बाकी विषयों के अंतसंबंध विषयों का अनुमोदन शासन से नहीं मिल सका था। 2021 से अब तक आयोग ने एक दर्जन से अधिक बार शासन को पत्र लिखकर अनुमोदन देने का अनुरोध किया। आखिरकार तीन मई को वर्चुअल मीटिंग और पांच मई को शासन में हुई बैठक के बाद हरी झंडी दे दी गई। इससे विज्ञापन संख्या 51 समेत भविष्य की भर्तियों में भी अंतसंबंध विषयों के विवाद का अंत हो गया है।

0 comments:

Post a Comment