Searching...
Friday, July 15, 2022

SSC CGLE : कम्बाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा का स्किल टेस्ट 4 व 5 अगस्त को, देखिए लेटेस्ट नोटिस

SSC CGLE : कम्बाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा का स्किल टेस्ट 4 व 5 अगस्त को, देखिए लेटेस्ट नोटिस



SSC Exam 2022 : एसएससी की ओर से कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम (सीजीएलई) 2020 का स्किल टेस्ट चार व पांच अगस्त को कराया जाएगा। डाटा इंट्री स्पीड टेस्ट व कम्प्यूटर प्रोफिशिएंसी टेस्ट के लिए विस्तृत दिशानिर्देश आयोग की वेबसाइट ssc.nic.in पर उपलब्ध है।


एसएससी की ओर से शुक्रवार को जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, सीजीएलई 2020 में योग्य अभ्यर्थियों का स्किल टेस्ट 4 अगस्त और 5 अगस्त 2022 को पूरे देशभर में आयोजित किया जाएगा। इस टेस्ट तहत तीन परीक्षाएं (I) डेटा एंट्री स्पीड टेस्ट (II) पॉवर प्वॉइंट प्रजेंटेशन/स्लाइड बनाना और (III) एमएस एक्सेल में  स्प्रीड शीट तैयार  करना शामिल है।

डेटा एंट्री में अभ्यर्थियों को 15 मिनट का समय दिया जाएगा जिसमें करीब 2000 की डिप्रेशन्स दर्ज  करना होगा। इसी तरह से निर्धारित मानकों के तहत अन्य टेस्ट भी  होंगे। एसएससी ने अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि वे माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस 2007 या इससे उन्नत किस्म में विंडो में स्किल टेस्क का अभ्यास कर लें। आगे देखिए एसएससी सीजीएलई 2020 स्किल टेस्ट का पूरा नोटिस-

0 comments:

Post a Comment