Searching...
Monday, July 4, 2022

SSC : 13.28 लाख अभ्यर्थी देंगे एमटीएस-21 टियर-वन परीक्षा

SSC : 13.28 लाख अभ्यर्थी देंगे एमटीएस-21 टियर-वन परीक्षा

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस)-2021 टियर-वन की परीक्षा मंगलवार से 26 जुलाई तक होगी। मध्य क्षेत्र के अधीन उत्तर प्रदेश और बिहार के 89 केंद्रों पर ऑनलाइन मोड में होने वाली इस परीक्षा के लिए 13,28,537 अभ्यर्थी शामिल होंगे। मध्य क्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक राहुल सचान ने बताया कि परीक्षा तीन पालियों सुबह नौ से 10:30, एक से 2:30 और पांच से 6:30 बजे तक कराई जाएगी।


अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा शुरू होने के 90 मिनट पहले प्रवेश शुरू हो जाएगा और 30 मिनट पहले गेट बंद हो जाएंगे। उसके बाद किसी को प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी। अभ्यर्थियों के स्टेटस और एडमिट कार्ड मध्य क्षेत्र की वेबसाइट www.ssc-cr.org पर उपलब्ध हैं। अभ्यर्थी परीक्षा तिथि, पाली और शहर देख सकते हैं। प्रवेश पत्र परीक्षा से चार दिन पहले उपलब्ध करा दिए जाएंगे। देशभर में 37,94,607 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे।

शहरवार केंद्रों और अभ्यर्थियों की संख्या

शहर केंद्र अभ्यर्थी

आगरा छह 88560

अलीगढ़ एक 21600

बरेली एक 38342

गोरखपुर तीन 51480

झांसी एक 15314

कानपुर आठ 1,46,326

लखनऊ दस 1,38,355

मेरठ दो 55,836

मुरादाबाद एक 19,178

मुजफ्फरनगर दो 12049

प्रयागराज नौ 1,05,188

वाराणसी 12 1,50,875

पटना 24 3,42,854

आरा एक 10800

भागलपुर एक 21952

मुजफ्फरपुर पांच 72,808

पूर्णिया दो 28,020

कुल योग 13,28,537

0 comments:

Post a Comment