Searching...
Saturday, July 30, 2022

टीजीटी-पीजीटी भर्ती परीक्षा जल्द, तैयारियां हुईं तेज

टीजीटी-पीजीटी भर्ती परीक्षा जल्द, तैयारियां हुईं तेज

 
प्रयागराज : प्रदेश के सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) और प्रवक्ता (पीजीटी) 2022 भर्ती की परीक्षा जल्द होने की उम्मीद है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने टीजीटी के 624 और पीजीटी के 3539 कुल 4163 पदों पर भर्ती के लिए 16 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन मांगे थे। इन अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा के लिए जिला विद्यालय निरीक्षकों से केंद्रों की सूची मांगी गई है।

चयन बोर्ड की सचिव डॉ. अंजना गोयल ने सभी डीआईओएस को 29 जुलाई को पत्र लिखकर पांच अगस्त तक केंद्रों की सूची भेजने को कहा है। बोर्ड में सदस्यों के सभी दस पद रिक्त होने के कारण परीक्षा में थोड़ा समय लग सकता है। सूत्रों के अनुसार अक्टूबर औरनवंबर में परीक्षा कराने की तैयारी है। उससे पहले केंद्रों को फाइनल करने और प्रश्नपत्र छपवाने आदि की तैयारी है।

टीजीटी-पीजीटी 2022 भर्ती के लिए वित्तविहीन स्कूलों को केंद्र नहीं बनाया जाएगा। परीक्षा प्रदेश के सभी 75 जिलों में होगी।


टीजीटी, प्रवक्ता भर्ती में 22 हजार पद जोड़ने की मांग में की याचिका
 
प्रयागराज : इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करके माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की टीजीटी व प्रवक्ता भर्ती (विज्ञापन संख्या एक व दो) में अवैतनिक तदर्थ शिक्षकों के 22 हजार पद जोड़ने और तब तक भर्ती प्रक्रिया बढ़ाने की मांग की गई है।


शीतला प्रसाद ओझा की ओर से दाखिल इस याचिका पर अगले सप्ताह सुनवाई होने की संभावना है। याची का कहना है कि अपनी मांग के संदर्भ में उन्होंने राज्य सरकार, शिक्षा निदेशक, अपर शिक्षा निदेशक और माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के सचिव को प्रत्यावेदन दिया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। याचिका में संजय सिह के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने 22 हजार अवैतनिक तदर्थ शिक्षकों की नियुक्ति निरस्त कर दी है फिर भी अफसर व राज्य सरकार उन्हें बचाने का काम कर रही है।


0 comments:

Post a Comment