Searching...
Wednesday, July 20, 2022

UPSC ने वर्ष 2021-22 में 4119 उम्मीदवीरों को दी सरकारी नौकरी, 10 सालों में सबसे कम

UPSC ने वर्ष 2021-22 में 4119 उम्मीदवीरों को दी सरकारी नौकरी, 10 सालों में सबसे कम

संघ लोक सेवा आयोग ( यूपीएससी) ने वर्ष 2021-22 के दौरान केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में रिक्त पड़े पदों को भरने के लिए 4119 उम्मीदवारों की सिफारिश की है। यह आंकड़ा एक दशक में सबसे कम है।


संघ लोक सेवा आयोग ( यूपीएससी) ने वर्ष 2021-22 के दौरान केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में रिक्त पड़े पदों को भरने के लिए 4119 उम्मीदवारों की सिफारिश की है। यह आंकड़ा एक दशक में सबसे कम है। कार्मिक मंत्रालय की ओर से लोकसभा में सार्वजनिक किए गए आंकड़ों से यह बात सामने आई।  केंद्रीय कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि हर साल यूपीएससी वर्ष के शुरू में जारी किए गए कैलेंडर के मुताबिक कई भर्ती परीक्षाएं आयोजित करता है। 

आंकड़ों के अनुसार, 2021-22 में विज्ञप्ति में निकाले गए 5,153 पदों के लिए 4,119 उम्मीदवारों की सिफारिश की गई। 2020-21 में विज्ञापित किए गए 4,997 पदों के लिए 4,214 उम्मीदवार और 2019-20 में विज्ञापित किए गए 5,913 पदों के लिए 5,230 उम्मीदवारों की सिफारिश की गई। 

इसी तरह     2018-19 में विज्ञापित किए गए 5,207 पदों के लिए 4,399 उम्मीदवारों की सिफारिश की गई। 

2017-18 में 6294, 2016-17 में 5735, 2015-16 में 6866, 2014-15 में 8272, 2013-14 में 8852, 2012-13 में 5,705 उम्मीदवारों की सिफारिश की गई।

0 comments:

Post a Comment