Searching...
Saturday, July 23, 2022

UPPSC : प्रवक्ता भर्ती की स्क्रीनिंग परीक्षा 14 अक्तूबर से, 12 विषयों में 130 पदों पर होनी है भर्ती

UPPSC : प्रवक्ता भर्ती की स्क्रीनिंग परीक्षा 14 अक्तूबर से, 12 विषयों में 130 पदों पर होनी है भर्ती

आयोग के संयुक्त सचिव लखन लाल शिवहरे के अनुसार परीक्षा अवधि दो घंटे की होगी। परीक्षा में 150 वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय सवालों वाला एक प्रश्नपत्र होगा। प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा और पूरा प्रश्नपत्र 150 अंकों का होगा।।


प्रदेश के राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सा महाविद्यालयों में 12 विषयों में प्रवक्ता के 130 पदों पर भर्ती होनी है। इसके लिए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने परीक्षा का कार्यक्रम और परीक्षा योजना जारी कर दी है। विषयवार 12 स्क्रीनिंग परीक्षाएं 14 से 19 अक्तूबर तक लखनऊ में अलग-अलग सत्रों में आयोजित की जाएंगी।

आयोग के संयुक्त सचिव लखन लाल शिवहरे के अनुसार परीक्षा अवधि दो घंटे की होगी। परीक्षा में 150 वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय सवालों वाला एक प्रश्नपत्र होगा। प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा और पूरा प्रश्नपत्र 150 अंकों का होगा।।

गलत उत्तर पर निगेटिव मार्किंग होगी और प्रत्येक प्रश्न के लिए निर्धारिक अंक का 1/3 हिस्सा काट लिया जाएगा। प्रश्नपत्र दो भागों में होगा। पहले भाग में समान्य अध्ययन के वस्तुनिष्ठ प्रकार के 30 सवाल होंगे और दूसरे भाग में होम्योपैथिक चिकित्सा विषय के 120 सवाल पूछे जाएंगे। परीक्षा से संबंधित विस्तृत पाठ्यक्रम आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

0 comments:

Post a Comment