Searching...
Saturday, February 3, 2018

रेलवे भर्ती में पांच गुना बढ़ गया आवेदन शुल्क, सौ रुपये की बजाए अब पांच सौ रुपये हो गया आवेदन शुल्क

5:15:00 PM

रेलवे में सहायक लोको पायलट और टेक्नीशियन की परीक्षा देने के लिए अभ्यार्थियों को अब पांच गुना अधिक आवेदन शुल्क देना होगा। अभी तक आवेदन शुल्क सौ रुपये था, लेकिन शनिवार को जारी हुए नोटिफिकेशन में शुल्क पांच सौ रुपये है। इसके अलावा एससी-एसटी अभ्यार्थियों को आवेदन करने के लिए पहली बार आवेदन शुल्क देना होगा। परीक्षा में शामिल होने के उपरांत उन्होंने शुल्क रिफंड हो जाएगा।

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने शनिवार को सहायक लोको पायलट और टेक्नीशियन पद के लिए भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया। आरआरबी इलाहाबाद के अंतर्गत उत्तर मध्य रेलवे में 2559 और उत्तर रेलवे में 1098 पद सहायक लोको पायलट के भरे जाएंगे। एनसीआर में टेक्नीशियन के 854 और एनआर में 183 पद भर जाएंगे। पांच मार्च तक आरआरबी की साइट पर ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। अभी तक सामान्य वर्ग के अभ्यार्थियों को आवेदन शुल्क सौ रुपये और एससी-एसटी वर्ग के लिए अभ्यार्थियों को आवेदन शुल्क नहीं देना होता था। लेकिन इस बार सामान्य वर्ग के लिए अभ्यार्थियों के लिए आवेदन शुल्क पांच सौ रुपये हो गया है।

एससी-एसटी, एक्स सर्विसमैन, पीडब्ल्यूडी, महिला, थर्ड जेंडर और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यार्थियों को आवेदन करने के लिए 250 रुपये शुल्क देना होगा। इस वर्ग के अभ्यार्थी जब परीक्षा में शामिल हो जाएंगे, तब यह राशि उनके द्वारा दिए गए बैंक खातों में रिफंड हो जाएगी। 

0 comments:

Post a Comment