Searching...
Friday, February 16, 2018

पीसीएस की मुख्य परीक्षा 2016 का परिणाम मार्च के अंतिम सप्ताह में, अभ्यर्थियों में हीलाहवाली को लेकर रोष

इलाहाबाद : पीसीएस (मुख्य) परीक्षा 2016 के परिणाम की लंबे समय से प्रतीक्षा कर रहे अभ्यर्थियों ने शुक्रवार को उप्र लोकसेवा आयोग का दरवाजा खटखटाया। मूल्यांकन कार्य अब तक पूरा न होने और आयोग से कोई जानकारी भी न मिलने पर रोष जताया। आयोग के सचिव ने उन्हें आश्वस्त किया कि मार्च के अंतिम सप्ताह तक रिजल्ट जारी किया जाएगा।


सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा यानी पीसीएस 2016 की मुख्य परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन आयोग शीर्ष न्यायालय के निर्देश पर कर रहा है। इसका परिणाम भी कोर्ट के अंतिम निर्णय के अधीन रहेगा, जबकि अभ्यर्थियों में इस बात की बेचैनी है कि आखिर आयोग से अब भी लेटलतीफी क्यों हो रही है। शुक्रवार को छात्र संघर्ष समिति के बैनर तले दर्जनों अभ्यर्थी शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क में एकत्रित हो सचिव जगदीश से परिणाम के संबंध में पूछा।

0 comments:

Post a Comment