13 लाख से ज्यादा छात्रों ने सीयूईटी-यूजी की परीक्षा दी
01 अभ्यर्थी ने ही चार विषयों में 100 पर्सेटाइल प्राप्त किए
नई दिल्ली। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने शुक्रवार को सामान्य विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा-स्नातक (सीयुईटी-यूजी) के परिणाम घोषित कर दिए। इसी के साथ दिल्ली विश्वविद्यालय सहित अन्य शिक्षण संस्थानों में दाखिले की दौड़ भी शुरू हो गई।
डीयू ने कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम का दूसरा चरण अगले सप्ताह से शुरू करने की घोषणा की है। विश्वविद्यालय ने यह भी स्पष्ट किया कि दूसरे चरण की प्रक्रिया जल्द पूरी की जाएगी और डीयू का सत्र एक अगस्त से शुरू करने की योजना है। एनटीए से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सीयूईटी-यूजी में एक एक अभ्यर्थी ने चार विषयों में 100 पर्सेटाइल प्राप्त किए, जबकि देशभर के 17 अभ्यर्थियों ने तीन विषयों में शीर्ष पर्सेटाइल प्राप्त किए हैं।
150 अभ्यर्थियों ने दो विषयों में 100 पसेंटाइल पाए : एनटीए के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि 150 अभ्यर्थियों ने दो विषयों में 100 पसेंटाइल प्राप्तकिए हैं। सीयूईटी-यूजी 37 विषय के लिए आयोजित की गई। अभ्यर्थियों के लिए भाषा और सामान्य योग्यता परीक्षा समेत अधिकतम पांच विषय चुनने का विकल्प था। प्रश्न पत्र 13 भाषाओं में थे, जिनमें अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती आदि शामिल थे।
0 comments:
Post a Comment