Searching...
Tuesday, July 22, 2025

शिक्षा सेवा चयन आयोग ने अफवाहों को नकारा लेकिन परीक्षाओं पर साधी चुप्पी

शिक्षा सेवा चयन आयोग ने अफवाहों को नकारा लेकिन परीक्षाओं पर साधी चुप्पी

23 जुलाई 2025
प्रयागराज। बिना नोटिस प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) परीक्षा स्थगित करने के बाद चौतरफा आलोचनाओं से घिरे उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ने अफवाहों को तो खुलकर नकारा, लेकिन परीक्षा तिथि पर अब भी चुप्पी साध रखी है। आयोग अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ अब विधिक कार्रवाई कर रहा है।

सोशल मीडिया पर मंगलवार को आयोग के परीक्षा नियंत्रक देवेंद्र प्रताप सिंह के फर्जी हस्ताक्षर वाली विज्ञप्ति वायरल हुई, जिस पर लिखा है कि टीजीटी की लिखित परीक्षा 21 व 22 जुलाई को निर्धारित थी। आयोग अध्यक्ष के सुपौत्र का मुंडन संस्कार पड़ जाने के कारण यह परीक्षा स्थगित की जाती है।

मुंडन संस्कार संपन्न होने के उपरांत परीक्षा की अगली तारीख निर्धारित की जाएगी। यह विज्ञप्ति देश में वायरल हो गई और कुछ ही देर में आयोग के फोन घनघनाने लगे। ऐसे में आयोग के सचिव मनोज कुमार को अधिकृत रूप से विज्ञप्ति जारी कर इस अफवाह को नकारना पड़ा। सचिव ने कहा, सोशल मीडिया में फर्जी एवं भ्रामक खबर वायरल की गई है। 




TGT परीक्षा में पंजीकृत सभी 10 लाख परीक्षार्थी अनुपस्थित, 21 व 22 जुलाई को प्रस्तावित थी परीक्षा, स्थगित होने की कोई आधिकारिक सूचना नहीं

22 जुलाई 2025
प्रयागराज। अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) भर्ती परीक्षा-2022 के लिए पंजीकृत सभी 10 लाख परीक्षार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे। बिना आधिकारिक सूचना के स्थगित हुई टीजीटी परीक्षा के मसले पर अभ्यर्थियों सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग पर यह तंज कसा है।

इसके साथ ही सोशल मीडिया पर अभ्यर्थियों की ओर से तैयार किया गया एक प्रश्नपत्र भी वायरल हो रहा है जिसमें आयोग की कार्यप्रणाली पर तंज कसते हुए सात सवाल शामिल किए गए हैं। टीजीटी-पीजीटी के 4163 पदों पर भर्ती के लिए जुलाई-2022 में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।

तीन साल बीत गए हैं, लेकिन दोनों परीक्षाएं अब तक नहीं कराई - जा सकीं, जबकि इन परीक्षाओं के लिए रिकॉर्ड संख्या में 13.19 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं। टीजीटी के 3539 पदों पर भर्ती के लिए 8.69 लाख अभ्यर्थियों ने दावेदारी की है।

चयन आयोग की लेटलतीफी से इन लाखों अभ्यर्थियों को लगातार तीसरा झटका लगा है। टीजीटी परीक्षा पहले भी दो बार स्थगित की जा चुकी है। तीसरी बार 21 व 22 जुलाई 2025 को इसके आयोजन का निर्णय लिया गया था। इस बार आयोग ने इसे स्थगित करने की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की और न ही तय समय पर यह परीक्षा कराई। वहीं, प्रवक्ता (पीजीटी) के 624 पदों पर भर्ती के लिए साढ़े चार लाख अभ्यर्थी भी तीन बार परीक्षा स्थगित होने से परेशान हैं।

आयोग ने इस परीक्षा का आयोजन अगस्त के अंतिम सप्ताह में प्रस्तावित किया है, लेकिन परीक्षा की कोई तिथि घोषित नहीं की है। अभ्यर्थियों को चौथी बार भी यह परीक्षा टलने की आशंका है। अभ्यर्थी चाहते हैं कि आयोग टीजीटी व पीजीटी परीक्षा की तिथियां शीघ्र घोषित करे।


अभ्यर्थियों की ओर से तैयार किया गया बहुविल्पीय प्रश्नपत्र

सवाल : बिना कोई नोटिस जारी किए अपनी परीक्षा टालने वाला भारत का पहला आयोग बना?
विकल्प : उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग, यूपीएसएसएससी, यूपीपीएससी, यूपीएससी

सवाल : उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग अपनी टीजीटी परीक्षा कितनी बार टाल चुका है?
विकल्प: 1, 2, 3, 4

सवाल : आयोग की पीजीटी (प्रवक्ता) भर्ती परीक्षा स्थगित कर दी गई है। यह परीक्षा 18 व 19 जून 2025 को होने वाली थी। इसे क्यों टाला गया?
विकल्प : अपरिहार्य कारण, बच्चे धरना दे रहे थे, मन नहीं हुआ पेपर बनाने का, टाइम नहीं मिला

सवाल : आयोग को टीजीटी परीक्षा के आवेदन लिए हुए कितने साल हुए हैं?
विकल्प: 1, 2, 3, 4

सवाल : आयोग ने पीजीटी परीक्षा कब कराने का इरादा किया है?
विकल्प: अगस्त 2025, अगस्त 2026, अगस्त 2070, अगस्त 3025

सवाल : शिक्षा सेवा चयन आयोग के बाहर टीजीटी-पीजीटी के अभ्यर्थियों ने मंगलवार दोपहर प्रदर्शन किया। आयोग के गेट को बंद कर दिया गया। इस कथन में कौन सा अलंकार है?
विकल्प : यमक, अनुप्रास, गुंडई, हुड़दंगे

सवाल : आयोग का क्या काम होता है?
विकल्प: परीक्षा समय से कराना, कुछ काम नहीं, चाय-पानी करना, बच्चों को बहकाना



अभ्यर्थियों ने आयोग में सौंपा ज्ञापन

युवा मोर्चा के अध्यक्ष अनिल सिंह ने सोमवार को आयोग में ज्ञापन देकर टीजीटी व पीजीटी परीक्षा की तिथि आधिकारिक तौर पर शीघ्र घोषित करने की मांग की। वहीं, पूर्व निर्धारित तिथि पर टीजीटी परीक्षा कराने में विफल रहा शिक्षा सेवा चयन आयोग सोशल मीडिया पर भी अभ्यर्थियों के निशाने पर है। अभ्यर्थियों ने सोशल मीडिया पर तंज कसते हुए लिखा कि टीजीटी परीक्षा बड़ी ही पारदर्शिता व शुचिता से कराई गई। जैसे ही नियुक्ति पत्र मिलेगा एक बड़ी पार्टी दी जाएगी। कुछ अभ्यर्थियों ने सोशल मीडिया के जरिये आयोग से सवाल किया है कि कम से कम यह तो बता दिया जाए कि अभ्यर्थियों के प्रवेशपत्र कब और कहां मिलेंगे।




अब TGT शिक्षक भर्ती परीक्षा कराने से पीछे हटा शिक्षा सेवा चयन आयोग


21 जुलाई 2025
यूपी के सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) 3539 पदों पर भर्ती के लिए 21 और 22 जुलाई को प्रस्तावित लिखित परीक्षा कराने से उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ने हाथ खींच लिए हैं।

आश्चर्य की बात है कि आयोग ने परीक्षा टालने की अधिकृत सूचना अब तक जारी नहीं है। आयोग के इस गैरजिम्मेदाराना रवैए को लेकर इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले 8,68,531 अभ्यर्थियों में निराशा है।

सबसे पहले आयोग ने टीजीटी की लिखित परीक्षा चार व पांच अप्रैल को कराने का निर्णय लिया था। बाद में 24 जनवरी को हुई आयोग की बैठक में यह परीक्षा 14 व 15 मई को कराने पर सहमति बनी। 

हालांकि आयोग के परीक्षा नियंत्रक देवेन्द्र प्रताप सिंह ने 30 अप्रैल को विज्ञप्ति जारी कर यह परीक्षा 21 और 22 जुलाई को कराने की सूचना दी थी। उसी के अनुसार छात्रों ने तैयारी भी शुरू कर दी।

सप्ताहभर पहले तक प्रवेश पत्र जारी नहीं होने पर अभ्यर्थियों ने आयोग का घेराव कर स्थिति स्पष्ट करने की मांग भी कि लेकिन परीक्षा स्थगित करने को लेकर अब तक कोई अधिकारिक सूचना जारी नहीं की गई है।

सूत्रों के अनुसार आयोग ने 29 से 31 जुलाई के बीच भी परीक्षा कराने को शासन से पत्राचार किया है लेकिन वर्तमान परिस्थितियों में इन तिथियों में भी परीक्षा कराना संभव नहीं है। गौरतलब है कि टीजीटी के लिए 16 जुलाई 2022 तक ऑनलाइन आवेदन लिए गए थे।




TGT भर्ती परीक्षा भी टलना तय,  8 दिन बाकी पर जारी नहीं हुए प्रवेशपत्र, PGT भर्ती परीक्षा की तारीख भी स्पष्ट नहीं

14 जुलाई 2025
प्रयागराज। प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) के 3539 पदों पर भर्ती के लिए 21 व 22 जुलाई को प्रस्तावित लिखित परीक्षा का टलना तय माना जा रहा है। अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र अभी जारी नहीं हुए हैं। सोमवार को प्रस्तावित उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग की बैठक में इस मसले पर निर्णय लिया जा सकता है।

टीजीटी परीक्षा पूर्व में दो बार और प्रवक्ता (पीजीटी) भर्ती परीक्षा तीन बार स्थगित की जा चुकी है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने टीजीटी व पीजीटी के 4163 पदों पर भर्ती के लिए 16 जुलाई 2022 को आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर ली थी लेकिन उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग के गठन के इंतजार में परीक्षा का आयोजन अटका रहा।

आयोग के गठन के बाद पीजीटी परीक्षा की तीन बार तिथियां घोषित होने के बाद परीक्षा स्थगित कर दी गई। वहीं, टीजीटी परीक्षा भी दो बार स्थगित की गई। टीजीटी के 3539 व पीजीटी के 624 पदों पर भर्ती होनी है और इसके लिए कुल 13.19 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इनमें टीजीटी के लिए 8.69 लाख व पीजीटी परीक्षा के लिए 4.50 लाख परीक्षार्थी पंजीकृत हैं।

आयोग ने टीजीटी परीक्षा दो बार स्थगित करने के बाद इसकी तीसरी तिथि 21 व 22 जुलाई निर्धारित की है लेकिन अब इस परीक्षा का टलना भी लगभग तय है। परीक्षा में आठ दिन शेष रह गए हैं और अब तक अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र जारी नहीं हुए हैं। सोमवार को आयोग की बैठक है जिसमें टीजीटी परीक्षा को लेकर कोई महत्वपूर्ण निर्णय लिया जा सकता है।


पीजीटी परीक्षा की तारीख भी स्पष्ट नहीं

प्रवक्ता (पीजीटी) परीक्षा तीन बार स्थगित करने के बाद उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ने अगस्त के अंतिम सप्ताह में इसे प्रस्तावित किया है लेकिन आयोग ने परीक्षा तिथि को लेकर अब तक स्थिति स्पष्ट नहीं की है। यह परीक्षा थी चौथी बार समय से हो सकेगी या नहीं, इस पर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। टीजीटी पीजीटी भर्ती के मुद्दे पर पिछले दिनों आयोग पर अभ्यर्थियों ने कई दिन आंदोलन किया। इस दौरान अलग-अलग छात्र संगठनों ने आयोग में ज्ञापन देकर सिर्फ एक सवाल पूछा कि आखिर परीक्षा कब होगी। हालांकि, अभ्यर्थियों को इसका जवाब नहीं मिला। बार-बार परीक्षा टलने पर अब आयोग की पूरी कार्यप्रणाली ही सवालों के घेरे में आ गई है।

0 comments:

Post a Comment