Searching...
Tuesday, July 15, 2025

ITI वालों के लिए खुशखबरी! HVF में 1850 जूनियर टेक्नीशियन पदों पर बंपर भर्ती

ITI वालों के लिए खुशखबरी! HVF में 1850 जूनियर टेक्नीशियन पदों पर बंपर भर्ती

देश के युवा टेक्नीशियनों के लिए सुनहरा मौका है। HVF ने जूनियर टेक्नीशियन के 1850 पदों पर बंपर भर्तियां निकली हैं। ITI पास उम्मीदवार इसके लिए आवेदन सकते हैं।

अगर आप ITI या टेक्निकल ट्रेड में डिप्लोमा लेकर नौकरी की तलाश में हैं, तो हैवी व्हीकल्स फैक्ट्री (HVF) की यह वैकेंसी आपके लिए बेहद खास है। HVF ने साल 2025 के लिए कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर जूनियर टेक्नीशियन के 1850 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। यह एक नेशनल लेवल भर्ती अभियान है, जिसमें देशभर के योग्य उम्मीदवार हिस्सा ले सकते हैं।


ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 28 जून 2025 से शुरू हो चुकी है और आवेदन की आखिरी तारीख 19 जुलाई 2025 तय की गई है। इस भर्ती के तहत इलेक्ट्रिशियन, मशीनिस्ट, फिटर, वेल्डर, पेंटर, कारपेंटर, रिगर जैसे तमाम ट्रेड्स में नियुक्ति की जाएगी।


कौन कर सकता है आवेदन?
इस भर्ती के लिए वही उम्मीदवार पात्र हैं, जिन्होंने संबंधित ट्रेड में ITI, NAC या NTC सर्टिफिकेट प्राप्त किया हो। कुछ विशेष पदों के लिए क्रेन ऑपरेशन का अनुभव और हैवी व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस होना भी जरूरी है। आवेदक की अधिकतम उम्र 35 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए, और सरकारी नियमों के तहत आरक्षित वर्गों को उम्र में छूट दी जाएगी।


इतनी मिलेगी सैलरी
जूनियर टेक्नीशियन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को हर महीने 21,000 रुपये का बेसिक पे, साथ ही इंडस्ट्रियल डियरनेस अलाउंस (IDA) और 5% स्पेशल अलाउंस मिलेगा। इसके अलावा, सफलतापूर्वक कार्यकाल पूरा करने पर 3% का सालाना इन्क्रीमेंट भी मिलेगा।


क्या है आवेदन प्रक्रिया
हैवी व्हीकल्स फैक्ट्री (HVF) जूनियर टेक्नीशियन भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है। इस भर्ती के लिए जनरल, OBC और EWS वर्ग के उम्मीदवारों को 300 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि SC, ST, PwBD, पूर्व सैनिक (Ex-SM) और सभी महिला उम्मीदवारों को किसी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा। शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन मोड में स्वीकार किया जाएगा।


आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले HVF की आधिकारिक वेबसाइट oftr.formflix.org पर जाना होगा। होमपेज पर “HVF Junior Technician Recruitment 2025” लिंक पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करना होगा, फिर लॉग इन करके आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाना होगा। उम्मीदवारों को सभी आवश्यक जानकारियां भरनी होंगी, जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे और शुल्क जमा करने के बाद आवेदन फॉर्म को सबमिट करना होगा। फॉर्म सबमिट करने के बाद उसकी एक प्रति सेव करके प्रिंट ज़रूर निकाल लें, जो आगे काम आ सकती है।


इन बातों को भी जानना है जरूरी
इस भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण तारीखें भी जारी कर दी गई हैं। आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 28 जून 2025 से हुई है और आवेदन की अंतिम तारीख 19 जुलाई 2025 तय की गई है। ट्रेड टेस्ट/एग्जाम 26 और 27 जुलाई 2025 को आयोजित किए जाएंगे। उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिन पहले जारी किए जाएंगे। ट्रेड वाइज रिक्तियों की बात करें तो, इलेक्ट्रिशियन के लिए 186 पद, मशीनिस्ट के लिए 430 पद, फिटर जनरल के लिए 668 पद, वेल्डर के लिए 200 पद, और फिटर इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए 83 पद उपलब्ध हैं। इसके अलावा 60 पद ऑपरेटर मटेरियल हैंडलिंग इक्विपमेंट, और अन्य ट्रेड्स जैसे पेंटर, रिगर, कारपेंटर, ब्लास्टर आदि में भी नियुक्तियां की जाएंगी।

0 comments:

Post a Comment