लखनऊ : पुलिस भर्ती में निष्पक्षता व पारदर्शिता के लिए अब वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) प्रणाली लागू कर दी गई है। पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड की वेबसाइट पर अभ्यर्थी आनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। डीजी भर्ती बोर्ड एसबी शिरडकर का कहना है कि पुलिस विभाग में विभिन्न पदों पर भर्ती को पारदर्शी व शुचितापूर्ण ढंग से संपन्न कराने व आवेदन की प्रक्रिया को आसान व सुविधाजनक बनाने के लिए यह प्रणाली अपनाई गई है। गुरुवार से ओटीआर की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
अभ्यर्थी पुलिस भर्ती बोर्ड की वेबसाइट uppbpb.gov.in पर दिए गए लिंक पर वांछित सूचनाएं भरकर ओटीआर की प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए एफएक्यू व वीडियो का लिंक भी वेबसाइट पर उपलब्ध है। ओटीआर में किसी प्रकार की असुविधा की दशा में अभ्यर्थी हेल्पलाइन नंबर 18009110005 पर सुबह दस बजे से शाम सात बजे के मध्य संपर्क कर सकते हैं। उप्र पुलिस में उपनिरीक्षक, आरक्षी, कंप्यूटर आपरेटर व अन्य पदों पर भर्तियां प्रस्तावित हैं।
0 comments:
Post a Comment