Searching...
Friday, March 17, 2023

CUET UG परीक्षा : अब तक 200 विश्वविद्यालयों ने विकल्प चुना, पिछले वर्ष शामिल थे 90 विश्वविद्यालय

CUET UG परीक्षा : अब तक 200 विश्वविद्यालयों ने विकल्प चुना, पिछले वर्ष शामिल थे 90 विश्वविद्यालय



नयी दिल्ली : स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली साझा विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) के लिए इस वर्ष अब तक 200 विश्वविद्यालयों ने विकल्प चुना है जबकि पिछले वर्ष 90 विश्वविद्यालय इसमें शामिल हुए थे। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
इसके लिए आवेदन करने की समय सीमा को बढ़ाकर 30 मार्च कर दिया गया है क्योंकि कई विश्वविद्यालयों के दाखिले के लिए इस परीक्षा का विकल्प चुनने की संभावना है।


सीयूईटी-स्नातक का विकल्प चुनने वाले 206 विश्वविद्यालयों में 44 केंद्रीय विश्वविद्यालय और 33 राज्य विश्वविद्यालय शामिल हैं। राज्य विश्वविद्यालयों में बरकतुल्ला विश्वविद्यालय, भोपाल, डा. अंबेडकर स्कूल आफ इकोनामिक्स, कर्नाटक, कॉटन विश्वविद्याजय गुवाहाटी, गुरू गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय दिल्ली शामिल हैं। यह परीक्षा 21-31 मई के दौरान आयोजित की जायेगी।

0 comments:

Post a Comment