इलाहाबाद : उप्र लोकसेवा आयोग यानि यूपीपीएससी में प्रवक्ता राजकीय इंटर कालेज परीक्षा 2012 की स्क्रीनिंग परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के साक्षात्कार 25 और 26 सितंबर को होंगे। प्रवक्ता गणित, मनोविज्ञान और रसायन विज्ञान के पदों पर भर्ती के लिए स्क्रीनिंग परीक्षा 14 जून 2015 को कराई थी। प्रवक्ता गणित और मनोविज्ञान के लिए साक्षात्कार 25 सितंबर को सुबह 10 बजे से और प्रवक्ता रसायन विज्ञान विषय के लिए साक्षात्कार 26 सितंबर को सुबह 10 बजे से होंगे। साक्षात्कार से संबंधित सभी आवश्यक शर्ते यूपीपीएससी ने वेबसाइट 666.4स्रस्र2ङ्घ.4स्र.ल्ल्रङ्घ.्रल्ल पर अपलोड कर दी हैं
Thursday, September 13, 2018
          
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
 
0 comments:
Post a Comment