Searching...
Sunday, September 23, 2018

रेलवे : आरआरबी का फरमान, आभूषण पहनकर परीक्षा में न आएं महिला अभ्यर्थी, गहने न उतारने पर परीक्षा देने से दिया रोक

गहने न उतारने पर परीक्षा देने से रोक दिया

जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : रेलवे की ग्रुप डी परीक्षा में महिला अभ्यर्थियों का मंगलसूत्र, चूड़ी, अंगूठी, बिंदी उतरवाने पर हंगामा हुआ। कुछ महिला अभ्यर्थियों ने मंगलसूत्र उतारने से मना कर दिया। वह मंगलसूत्र पहनकर अंदर जाने लगीं तो गार्डो ने उन्हें रोक दिया। साथ आए परिजनों ने गुजारिश किया, इसके बावजूद उन्हें अंदर नहीं जाने दिया। इस पर जमकर हंगामा हुआ। अभ्यर्थियों के विरोध को देखते हुए बिछिया व मंगलसूत्र पहनकर कुछ अभ्यर्थियों को परीक्षा देने की अनुमति दी गई। जबकि कई को बाहर रोक दिया गया।

रेलवे की ग्रुप डी परीक्षा उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड व मध्य प्रदेश में तीन पालियों में चल रही है। रविवार को प्रथम पाली की परीक्षा सवा सात बजे शुरू हुई। इसमें शामिल होने अभ्यर्थी झलवा स्थित इंजीनियरिंग कालेज में बने केंद्र पहुंचे तो केंद्र प्रभारी ने महिला परीक्षार्थियों से मंगलसूत्र, चूड़ी, बिंदी उतारकर अंदर जाने को कहा। आदेश न मानने पर कई महिला अभ्यर्थियों की परीक्षा छूट गई। वहीं आरआरबी चेयरमैन एसएएम नकवी का कहना है कि कुछ महिलाएं ज्यादा सोना पहनकर आयी थीं, जिसे उतरवाकर उनके परिजनों को देकर परीक्षा दिलाई गई। साथ ही बिछिया व मंगलसूत्र किसी का नहीं उतरवाया गया। आइडी प्रूफ न देने, नाम व फोटो का मिलान न होने वाले अभ्यर्थियों को ही परीक्षा देने से रोका गया है। उन्होंने बताया कि तीन पालियों में 72.28 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी है।

0 comments:

Post a Comment