Searching...
Friday, September 7, 2018

UPPSC : अभिलेख सत्यापन के बाद होगी स्टाफ नर्स की नियुक्ति, 13 सितम्बर से होगा अभिलेख सत्यापन

स्टाफ नर्स (महिला) चयनितों का अभिलेख सत्यापन 13 से

राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : स्टाफ नर्स (महिला) भर्ती में सफल अभ्यर्थियों के सभी शैक्षणिक अभिलेख, आरक्षण के दावे से संबंधित प्रमाण पत्रों के सत्यापन के बाद ही यूपीपीएससी राज्य सरकार को संस्तुति भेजेगा। अभ्यर्थियों से अभिलेख समेत 13 सितंबर से अनुक्रमांकवार यूपीपीएससी में पहुंचने के लिए कहा है। इसके लिए वेबसाइट पर उनके आवेदन पत्र, प्रमाणीकरण पत्र, शैक्षिक अर्हताओं के विवरण आदि आठ सितंबर से अपलोड हो जाएंगे। जिसे डाउनलोड कर मूल रूप से भरकर सभी जरूरी औपचारिकताएं पूरी करते हुए जमा करना होगा। ऐसा न करने पर उनका अभ्यर्थन/चयन निरस्त हो सकता है।

यूपीपीएससी ने स्टाफ नर्स की भर्ती का परिणाम एक सितंबर को जारी किया था। जिसमें कुल 4381 पदों के सापेक्ष महानिदेशक, चिकित्सा शिक्षा और प्रशिक्षण उप्र के अंतर्गत 558 व महानिदेशक, चिकित्सा और स्वास्थ्य सेवाएं उप्र के अंतर्गत 1830 स्टाफ नर्स (महिला) पदों पर अभ्यर्थियों का चयन हुआ था। शेष 1993 पद पर योग्य अभ्यर्थी नहीं मिले थे। सफल अभ्यर्थियों को परीक्षा में औपबंधिक रूप से शामिल किया था। परिणाम भी औपबंधिक है, क्योंकि इन सभी के शैक्षणिक अभिलेखों की केवल छाया प्रति ही यूपीपीएससी में जमा कराई गई है। अब मूल अभिलेखों से उनका सत्यापन होना है। सचिव जगदीश ने बताया है कि चिकित्सा और स्वास्थ्य सेवाएं विभाग, उप्र में संविदा के आधार पर कार्य पूर्ण करने का विवरण का प्रमाणपत्र जो विभाग के सक्षम अधिकारी की ओर से निर्गत हो उसे अभ्यर्थी जरूर प्रस्तुत करें। अभ्यर्थियों की ओर से प्रस्तुत अभिलेखों में यदि अर्हता नहीं पाई जाएगी तो उनका चयन निरस्त कर दिया जाएगा

0 comments:

Post a Comment