Searching...
Thursday, December 7, 2017

गजब तमाशा यहां रुकी है प्रोन्नति : जो नौकरी में नहीं आए, वे भी ज्येष्ठता सूची में शामिल, दिवंगत कार्मिकों की भी मांगी जा रही वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट, राज्य कर्मचारियों के प्रमोशन में देर पर मुख्यमंत्री को भेजा पत्र

7:07:00 PM


गजब तमाशा यहां रुकी है प्रोन्नति कर्मचारी परिषद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बताया है कि लेखपाल, संग्रह अमीन, भूमि अध्याप्त अमीन, राजस्व निरीक्षक, जूनियर इंजीनियर, खाद्य निरीक्षक, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक, वेटेनरी फार्मासिस्ट, कोषागार कार्मिक, अर्थ एवं संख्या कार्मिक, समाज कल्याण, स्वास्थ्य व परिवहन सहित अन्य विभागों में प्रोन्नति नहीं हो पा रही है।

बिना प्रोन्नति सेवानिवृत्ति तक पहुंच गए1शासन में प्रोन्नति के प्रकरण भले ही व्यवस्थागत खामियों की वजह से अटके हों लेकिन, विभागीय कार्मिकों पर यह इंतजार भारी पड़ रहा है। वर्ष 1990 में भर्ती हुए अखिलेश प्रताप सिंह व विनोद कुमार चतुर्वेदी की सेवानिवृत्ति वर्ष 2019 में है, जबकि 1990 में नियुक्त भूप सिंह शर्मा 2023 में और 1991 में नियुक्त वीरेंद्र बाबू का रिटायरमेंट 2022 में होना है लेकिन, इन्हें अब तक एक भी प्रमोशन नहीं मिला है।

0 comments:

Post a Comment