Searching...
Friday, December 15, 2017

आयोग के परीक्षा कैलेंडर पर उठ रहे सवाल, देर से कार्यक्रम जारी होने के बाद भी तैयारी आधी-अधूरी, छह माह का ही परीक्षा कार्यक्रम तय कर सका लोकसेवा आयोग

■ उप्र लोकसेवा आयोग ने जारी किया नए साल का परीक्षा कैलेंडर

■ उप्र लोकसेवा आयोग के परीक्षा कैलेंडर पर उठ रहे सवाल, देर से कार्यक्रम जारी होने के बाद भी तैयारी आधी-अधूरी

■ छह माह का ही परीक्षा कार्यक्रम तय कर सका लोकसेवा आयोग

■ जनवरी में आयोग की कोई परीक्षा नहीं


इलाहाबाद : उप्र लोकसेवा आयोग के परीक्षा कैलेंडर में नए साल के जनवरी माह में कोई परीक्षा आयोजित नहीं हो रही है। 1आयोग के सचिव जगदीश ने बताया कि प्रवक्ता राजकीय इंटर कालेज (स्क्रीनिंग) 2017 परीक्षा 25 फरवरी को, सहायक सांख्यिकीय (स्क्रीनिंग) 2014 परीक्षा 11 मार्च को, समीक्षा अधिकारी-सहायक समीक्षा अधिकारी प्रारंभिक 2017 परीक्षा आठ अप्रैल को, संभागीय निरीक्षक 2018 परीक्षा 15 अप्रैल को, सहायक अध्यापक (प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी) पुरुष संवर्ग व सहायक अध्यापिका (प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी) महिला संवर्ग 2018 परीक्षा छह मई को, उप्र न्यायिक सेवा सिविल जज (जूनियर डिवीजन) प्रारंभिक 2018 परीक्षा 13 मई को होगा।



 सचिव ने बताया कि पीसीएस जे 2018 का अधियाचन यदि आयोग को 15 जनवरी तक मिलता है, तभी परीक्षा समय पर हो सकेगी। 1सचिव ने बताया कि सहायक वन संरक्षक व वन क्षेत्रधिकारी मुख्य 2017 परीक्षा 20 मई को, अपर निजी सचिव 2018 परीक्षा 10 जून होगी। उन्होंने बताया कि घोषित सभी परीक्षाओं की तारीखें निश्चित हैं, विशेष परिस्थितियों में ही तारीखों में बदलाव होगा। 


★ एपीओ 2018 की परीक्षा भी नहीं 

★ आयोग में लोअर पीसीएस व सहायक अभियोजन अधिकारी यानी एपीओ की परीक्षा 2018 में भी प्रस्तावित नहीं है। 2015 में 372 पदों के बाद से अब तक का सेशन शून्य है। 2016 व 2017 में कोई भर्ती नहीं हुई है। इसी तरह का हाल पीसीएस जे का भी है। पीसीएस जे 2017 का सेशन खाली गया है। इसके लिए नए सिरे से शासन से अनुरोध करने की तैयारी है। 


■ दो राज्यों की परीक्षाएं टकराई 

आयोग ने पीसीएस 2018 की प्रारंभिक परीक्षा 24 जून को कराने का कार्यक्रम जारी किया है। वहीं, छत्तीसगढ़ पीसीएस का मेंस की परीक्षा भी 22, 23, 24 व 25 जून को ही है। इसके पहले भी तमाम बार परीक्षा कार्यक्रम टकरा चुके हैं। प्रतियोगियों का कहना है कि परीक्षा कैलेंडर जारी होने से पहले वार्षिक बैठकें किस बात के लिए होती हैं। यूपी के आयोग ने अन्य आयोगों का कैलेंडर देखे बगैर कार्यक्रम जारी किया है।


0 comments:

Post a Comment