Searching...
Tuesday, December 19, 2017

निर्णय : सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के तहत प्राप्तांक व कटऑफ अंक आदि की सूचनाएं अंतिम परिणाम घोषित होने बाद ही दी जाएंगी। 

 उप्र लोकसेवा आयोग के सचिव जगदीश ने बताया कि परीक्षा के संबंध में सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के तहत प्राप्तांक व कटऑफ अंक आदि की सूचनाएं अंतिम परिणाम घोषित होने बाद ही दी जाएंगी। इस संबंध में सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के तहत प्राप्त प्रार्थना पत्र स्वीकार नहीं होंगे। 1तीन बार बदली प्रारंभिक परीक्षा की तारीख : आयोग की लोअर पीसीएस 2015 की प्रारंभिक परीक्षा की तारीख में तीन बार बदलाव किया। सबसे पहले इस परीक्षा की तारीख छह दिसंबर 2015 फिर 27 दिसंबर 2017 और अंत में 17 जनवरी 2016 को इम्तिहान हुआ। इसमें दो लाख 42 हजार 545 परीक्षार्थी शामिल हुए। 23 फरवरी 2016 को प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट आया। 12 हजार 549 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए। 



प्रारंभिक परीक्षा का विवाद कोर्ट में : आयोग की लोअर पीसीएस 2015 की प्रारंभिक परीक्षा में असफल अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर रखी है। आरोप है कि उत्तरकुंजी में तमाम प्रश्नों के जवाब गलत थे। वहीं आयोग ने संशोधित उत्तरकुंजी भी परिणाम के दिन जारी नहीं की। इसका अभ्यर्थियों ने विरोध किया। आयोग की ओर से संशोधित उत्तरकुंजी जारी होने पर पांच प्रश्न हटाए गए थे और चार प्रश्नों के दो-दो उत्तर रखे गए थे। अभ्यर्थियों का कहना था कि आपत्तियों का निस्तारण सही से नहीं किया गया। मुख्य परीक्षा में 400 अंक के प्रश्न पूछे गए। इसमें 200 अंक के आब्जेक्टिव सामान्य अध्ययन के 120 प्रश्न और हंिदूी 200 अंक के पेपर में 100 अंक का निबंध व इतने ही अंक का हंिदूी व्याकरण की लिखित परीक्षा हुई थी।


0 comments:

Post a Comment