Searching...
Saturday, October 14, 2023

एमटीएस और हवलदार के 11,788 पदों पर होगी भर्ती, वर्ष भर के भीतर पूरी कर ली जाएगी चयन प्रक्रिया

एमटीएस और हवलदार के 11,788 पदों पर होगी भर्तीवर्ष भर के भीतर पूरी कर ली जाएगी चयन प्रक्रिया

प्रयागराज : मल्टी पदोन्नति परीक्षा से भरे जाएंगे 164 पद, आवेदन शुरू


टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) नान टेक्निकल और हवलदार ( सीबीआइसी व सीबीएन) परीक्षा- 2022 का अंतिम परिणाम जल्द जारी हो सकता है। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने रिक्त पदों का विवरण जारी कर दिया है। इसके माध्यम से 11,788 युवाओं को नौकरी मिलेगी।


केंद्र सरकार के विभागों और मंत्रालयों में एमटीएस और हवलदार के पदों पर भर्ती के लिए 18 जनवरी 2023 को विज्ञापन जारी किया गया था। इसकी आनलाइन परीक्षा दो से 19 मई और 13 से 20 जून तक हुई थी। इसमें 7,79,086 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। हवलदार पद के आवेदकों का शारीरिक दक्षता परीक्षण (पीईटी) और शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी) होना था। इस कारण एसएससी ने हवलदार पद का परिणाम दो सितंबर को जारी किया था।


हवलदार के रिक्त 529 पदों के सापेक्ष 3015 सफल हुए। फिर यह अभ्यर्थी 25 से 28 सितंबर तक हुए पीईटी और पीएसटी में शामिल हुए। इस प्रक्रिया के पूरी होने के बाद एसएससी ने अंतिम परिणाम जारी करने की तैयारी कर ली है। एमटीएस और हवलदार के कुल 11,788 पद हैं। इसमें हवलदार के 529 पद हैं, जबकि 8,519 पद एमटीएस आयु सीमा 18 से 25 वालों के और 2,740 पद एमटीएस आयु सीमा 18 से 27 वालों के हैं। यह भर्ती प्रक्रिया वर्ष भर के भीतर पूरी कर ली जाएगी। चयनितों के प्रमाण पत्रों की जांच नियुक्ति देने वाले संबंधित विभाग करेंगे।




SSC : 11788 पदों पर होगी एमटीएस-हवलदार भर्ती

प्रयागराज : कर्मचारी चयन आयोग ने मल्टी टॉस्किंग स्टाफ (एमटीएस) और हवलदार परीक्षा 2022 के पदों की संख्या जारी कर दी है।


इसके माध्यम से कुल 11788 पदों पर भर्ती होगी। इनमें अनारक्षित के 5098, ओबीसी 3157, एससी 1437, ईडब्ल्यूएस 1245 व एसटी के 851 पद भरे जाएंगे। एमटीएस में 18 से 25 आयुवर्ग में 8519 व 18 से 27 आयुवर्ग में 2740 पदों पर भर्ती होगी जबकि सेंट्रल बोर्ड ऑफ इनडायरेक्ट टैक्सेस एंड कस्टम्स में हवलदार के 529 पद भरे जाएंगे। आवेदन के समय पदों की संभावित संख्या 11409 बताई गई थी। हालांकि केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों एवं कार्यालयों से अंतिम रूप से जो सूचना प्राप्त हुई है उसमें पदों की संख्या में 379 का इजाफा हुआ है।

विभागीय परीक्षा के लिए मांगे गए आवेदन

एसएससी ने जूनियर सचिवालय सहायक/लोअर डिवीजन क्लर्क ग्रेड लिमिटेड विभागीय प्रतियोगी परीक्षा 2019, 2020, 2021 एवं 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। आवेदन दो नवंबर की रात 11 बजे तक होंगे।

0 comments:

Post a Comment