Searching...
Sunday, October 29, 2023

चपरासी बनने की लाइन में लगे बीएड बेरोजगार, 20 कस्तूरबा गांधी विद्यालय में भर्ती के लिए किया आवेदन

चपरासी बनने की लाइन में लगे बीएड बेरोजगार, 20 कस्तूरबा गांधी विद्यालय में भर्ती के लिए किया आवेदन

प्रयागराज : पढ़े-लिखे बेरोजगारों को एक अदद नौकरी की इस कदर जरूरत है कि बीएड पास अभ्यर्थी चपरासी और रसोइया बनने के लिए तैयार हैं। जिले में संचालित 20 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में पूर्णकालिक एवं अंशकालिक शिक्षिकाओं के 73 पदों के अलावा लेखाकार के चार, मुख्य रसोइया का एक, सहायक रसोइया के 10, चौकीदार के तीन और चपरासी के एक पद पर 16 अगस्त तक आवेदन मांगे गए थे। सभी पदों पर 1900 से अधिक महिला अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे।


मुख्य रसोइया और चपरासी के एक-एक पद के लिए क्रमश 27 व 14 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है जिनमें एक-एक बीएड अभ्यर्थी हैं। जबकि इन दोनों ही पदों के लिए कक्षा आठ पास अभ्यर्थी आवेदन के लिए अर्ह थीं। मुख्य रसोइया के लिए छह स्नातक जबकि चपरासी के लिए चार स्नातक डिग्रीधारी भी रेस में हैं। चौकीदार के तीन पदों के लिए 29 आवेदकों में आठ स्नातक पास हैं। सहायक रसोइया के दस पदों के लिए 47 आवेदकों में से 12 स्नातक पास हैं। गौरतलब है कि कस्तूरबा विद्यालयों में भर्ती को लेकर विधिक अड़चन के कारण दो साल तक चयन प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी थी। इससे पहले 15 जुलाई 2021 तक कस्तूरबा विद्यालयों में 36 पूर्णकालिक शिक्षिका और 20 अंशकालिक शिक्षकों/शिक्षिकाओं कुल 56 की भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए थे।

कस्तूरबा विद्यालयों में शैक्षणिक और शिक्षणेत्तर पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। नवंबर के पहले सप्ताह में काउंसिलिंग कराते हुए दिवाली से पहले नियुक्ति कर दी जाएगी। प्रवीण कुमार तिवारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी

0 comments:

Post a Comment