Searching...
Tuesday, August 20, 2019

कतार में तीन पीसीएस परीक्षाएं, घट जाएंगे रोजगार के अवसर, 2017 मेंस का नहीं आया रिजल्ट, 2 माह के भीतर 2018 की मुख्य परीक्षा

कतार में तीन पीसीएस परीक्षाएं, घट जाएंगे रोजगार के अवसर, 2017 मेंस का नहीं आया रिजल्ट, 2 माह के भीतर 2018 की मुख्य परीक्षा।


यूपीपीएससी में परिणाम जारी करने की प्रक्रिया तेज
August 21, 2019

  
राज्य ब्यूरो, प्रयागराज: परीक्षा परिणाम की आस में बैठे अभ्यर्थियों का इंतजार खत्म होने वाला है। उप्र लोकसेवा आयोग (यूपीपीएससी) लंबित परीक्षा परिणामों को जारी करने के लिए काम करवा रहा है। अगस्त के अंतिम या सितंबर माह के पहले सप्ताह से परिणाम जारी करने का सिलसिला आरंभ हो जाएगा।
यूपीपीएससी में मौजूदा समय पीसीएस 2017 का परिणाम जारी करने का काम तेजी से चल रहा है। साथ ही सीधी भर्ती के तहत हुई परीक्षाओं का परिणाम भी जारी किया जाएगा। यूपीपीएससी द्वारा कई गई कई परीक्षाओं का परिणाम सालों से लटका है। अभ्यर्थियों की दिक्कत को देखते हुए यूपीपीएससी ने सारी प्रतियोगी परीक्षाओं का परिणाम जल्द जारी कराने का निर्णय लिया। इन दिनों पीसीएस मुख्य परीक्षा-2017, कुलसचिव परीक्षा 2014, एसीएफ 2015, जेई 2013, पीसीएस 2018, समीक्षा अधिकारी 2017, डायट प्रवक्ता परिणाम डायट प्रवक्ता उर्दू व गृहविज्ञान 2013-14 सहित लगभग दर्जनभर सीधी भर्ती का परिणाम जारी करने की प्रक्रिया चल रही है। जैसे-जैसे परिणाम तैयार होगा उसे जारी किया जाएगा। यूपीपीएससी के सचिव जगदीश का कहना है कि कई साल से जिन परीक्षाओं का परिणाम नहीं आया है उसे जारी करने का काम तेजी से चल रहा है। परिणाम आने की प्रक्रिया जल्द शुरू हो जाएगी।














 व्हाट्सप के जरिये जुड़ने के लिए क्लिक करें।

0 comments:

Post a Comment