Searching...
Tuesday, August 13, 2019

उच्चतर आयोग : आयोग ने सुधारी गलती, पुनः जारी की हिंदी विषय की संशोधित उत्तरकुंजी

आयोग ने सुधारी गलती पुन: जारी की उत्तरकुंजी
August 14, 2019

 
राज्य ब्यूरो, प्रयागराज : उप्र उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने संशोधित उत्तरकुंजी में की गई गलती को सुधारते हुए उसे पुन: जारी किया है। विज्ञापन संख्या 47 की हंिदूी विषय की संशोधित उत्तरकुंजी मंगलवार की शाम जारी की गई। इसके पहले हाईकोर्ट के आदेश पर आयोग ने नौ अगस्त को संशोधित उत्तरकुंजी जारी किया था। लेकिन, उसमें सीरीज बी में प्रश्न संख्या 59 की जगह 52 लिख दिया था। अभ्यर्थियों की शिकायत करने पर उसे सुधारते हुए उसे 59 करके दोबारा जारी किया गया।
असिस्टेंट प्रोफेसर पद की लिखित परीक्षा के बाद आयोग ने हंिदूी विषय की उत्तरकुंजी जारी की थी। लेकिन उसमें कई प्रश्न गलत थे। एक अभ्यर्थी ने इसे हाईकोर्ट में चुनौती दी। याचिका पर हाईकोर्ट ने बीएचयू के हंिदूी विषय के विशेषज्ञों से उसकी जांच कराने का आदेश दिया। विशेषज्ञों ने उत्तरकुंजी में गड़बड़ी पाई, उसके बाद कोर्ट ने संशोधित उत्तरकुंजी जारी करने का निर्देश दिया था। कोर्ट के आदेश के बाद आयोग ने हाईकोर्ट में योजित वाद संख्या 9668/2019 अजय कुमार सिंह बनाम उत्तर प्रदेश राज्य व अन्य में पारित आदेश 20 जुलाई 2019 के अनुपालन में विज्ञापन संख्या 47 में विज्ञापित असिस्टेंट प्रोफेसर हंिदूी विषय की संशोधित उत्तरकुंजी जारी किया था। सचिव डॉ. वंदना त्रिपाठी ने बताया कि पुन: संशोधित उत्तरकुंजी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।







 व्हाट्सप के जरिये जुड़ने के लिए क्लिक करें।

0 comments:

Post a Comment