Searching...
Monday, August 12, 2019

दो माह में घोषित करें स्क्रीनिंग टेस्ट का परिणाम : हाईकोर्ट, आबकारी सिपाही भर्ती 2016 का मामला

दो माह में घोषित करें स्क्रीनिंग टेस्ट का परिणाम : हाईकोर्ट, आबकारी सिपाही भर्ती 2016 का मामला।

दो माह में घोषित करें स्क्रीनिंग टेस्ट का परिणाम : हाईकोर्ट
August 13, 2019
  
विधि संवाददाता, प्रयागराज : इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आबकारी विभाग के कांस्टेबिलों की भर्ती 2016 के स्क्रीनिंग टेस्ट का परिणाम दो माह में घोषित करने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने यह भी कहा कि तदनुसार अन्य कार्यवाही भी पूरी की जाए।
यह आदेश न्यायमूर्ति अश्वनी कुमार मिश्र ने आजमगढ़ के आशुतोष दुबे व आठ अन्य की याचिका पर दिया है। याचिका पर अधिवक्ता मुजीब अहमद सिद्दीकी ने बहस की। याची का कहना था कि 2016 की भर्ती का स्क्रीनिंग टेस्ट हो चुका है, किंतु परिणाम घोषित नहीं किया गया है। वहीं, अधीनस्थ सेवा चयन आयोग का कहना था कि कुछ शिकायत की गई है, जिसकी विजिलेंस जांच की जा रही है। अगस्त 2019 तक जांच पूरी होने की उम्मीद है। ज्ञात हो कि आयोग ने 405 आबकारी कांस्टेबिलों की भर्ती निकाली थी, किंतु चयन प्रक्रिया पूरी नहीं की गई, जिस पर यह याचिका दाखिल की गई है।





 व्हाट्सप के जरिये जुड़ने के लिए क्लिक करें।

0 comments:

Post a Comment