Searching...
Tuesday, August 6, 2019

UPPSC : 22 अगस्त से सहायक सांख्यिकीय अधिकारी पद का होगा साक्षात्कार, प्रवेश पत्र वेबसाइट पर अपलोड

22 से सहायक सांख्यिकीय अधिकारी पद का साक्षात्कार
August 07, 2019


राज्य ब्यूरो, प्रयागराज : लंबी प्रतीक्षा के बाद उप्र लोकसेवा आयोग ने अर्थ एवं संख्या प्रभाग राज्य नियोजन संस्थान में सहायक सांख्यिकीय अधिकारी पद 2014 के साक्षात्कार कराने की घोषणा की है। साक्षात्कार की शुरुआत 22 अगस्त से होगी।
आयोग परिसर स्थित यमुना भवन में अभ्यर्थियों के शैक्षिक अभिलेखों की जांच के बाद 22, 24, 26, 27, 28, 29 व 30 अगस्त को साक्षात्कार लिया जाएगा। साक्षात्कार के लिए 1133 अभ्यर्थियों को आमंत्रित किया गया है। सहायक सांख्यिकीय अधिकारी पद की स्क्रीनिंग परीक्षा 11 नवंबर 2018 को हुई थी। परीक्षा में निर्धारित मानक में उच्च अंक प्राप्त करने वाले 1261 अभ्यर्थियों की आयोग ने 16 मई 2019 को शैक्षिक अभिलेखों की मांग की थी। इसमें अंतिम तारीख तीन जून 2019 तक 1133 अभ्यर्थियों ने शैक्षिक अभिलेख भेजे। इन्हीं को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया है। आयोग की वेबसाइट 4स्रस्र2ङ्घ.4स्र.ल्ल्रङ्घ.्रल्ल में साक्षात्कार का आवेदन पत्र अपलोड है। अभ्यर्थियों को उसे डाउनलोड करके भरकर सारे शैक्षिक अभिलेखों व प्रमाण पत्रों के साथ साक्षात्कार देने आना होगा। अगर नियमानुसार आवेदन पत्र न भरे होंगे तो उन्हें साक्षात्कार में बैठने नहीं दिया जाएगा। आयोग के उप सचिव विनोद कुमार सिंह ने बताया कि साक्षात्कार में 45 अभ्यर्थियों के प्रवेश औपबंधिक हैं। इनके अनुक्रमांक, नाम व वांछित अभिलेखों की सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। उक्त अभ्यर्थी 16 अगस्त से पूर्व जरूरी अभिलेख आयोग कार्यालय में डाक से उपलब्ध करा दें, नहीं तो साक्षात्कार नहीं दे पाएंगे।





 व्हाट्सप के जरिये जुड़ने के लिए क्लिक करें।

0 comments:

Post a Comment