UPPSC : क्रमबद्ध परीक्षा परिणाम जारी करेगा आयोग, जिन परीक्षाओं की चल रही जांच, वह नहीं हैं शामिल।
राज्य ब्यूरो, प्रयागराज: परीक्षा परिणाम को लेकर प्रतियोगियों की प्रतीक्षा खत्म करने के लिए उप्र लोकसेवा आयोग (यूपीपीएससी) में युद्धस्तर पर काम चल रहा है। लंबित परीक्षाओं का परिणाम क्रमबद्ध तरीके से जारी करके, रुकी परीक्षाएं कराई जाएं, इसके मद्देनजर अधिकारी व कर्मचारी अवकाश के दिन भी काम कर रहे हैं। आयोग अगस्त माह के अंत तक कई परीक्षाओं के परिणाम जारी करने की तैयारी कर रहा है, लेकिन इसमें वह परीक्षा शामिल नहीं हैं जिनकी जांच चल रही है।
क्रमबद्ध परीक्षा परिणाम जारी करेगा यूपीपीएससी
- August 07, 2019
यूपीपीएससी द्वारा 2010 के बाद कराई गई अधिकतर परीक्षाएं विवादों में घिरी रहीं। समीक्षा अधिकारी 2016 पर अभी निर्णय नहीं हुआ। वहीं एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा 2018 पेपर लीक मामले की जांच एसटीएफ कर रही है। यूपीपीएससी का मानना है कि विवादित परीक्षाओं को छूने से स्थिति बिगड़ जाएगी। साथ ही पहले की तरह उसकी पारदर्शिता पर प्रश्न उठने लगेगा। इसके मद्देनजर यूपीपीएससी सिर्फ उन्हीं परीक्षाओं का परिणाम जारी करेगा, जिनको लेकर कोई विवाद नहीं है। जो परीक्षा पहले हुई है उसका परिणाम पहले जारी होगा। यूपीपीएससी के सचिव जगदीश का कहना है कि विवादित परीक्षाओं का परिणाम तभी जारी होगा जब उसकी जांच रिपोर्ट मिल जाएगी।

0 comments:
Post a Comment