Searching...
Friday, August 16, 2019

उच्चतर आयोग : असिस्टेंट प्रोफेसर के दो विषयों की परीक्षा का परिणाम घोषित

उच्चतर आयोग : असिस्टेंट प्रोफेसर के दो विषयों  की परीक्षा का परिणाम घोषित।

असिस्टेंट प्रोफेसर हंिदूी की लिखित परीक्षा में 996 सफल
August 17, 2019

  
राज्य ब्यूरो, प्रयागराज : उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने विज्ञापन संख्या 47 के तहत हुई असिस्टेंट प्रोफेसर की लिखित परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया। उक्त विषय में 166 पदों के लिए हुई परीक्षा में 996 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। वहीं पांच पदों के लिए हुई कृषि अभियंत्रण विषय की लिखित परीक्षा में 25 अभ्यर्थियों को सफलता मिली है। आयोग ने सफल अभ्यर्थियों की वर्गवार श्रेष्ठता सूची शार्टलिस्टेड करके वेबसाइट व पोर्टल पर अपलोड कर दी है।
लिखित परीक्षा के बाद आयोग ने जो उत्तरकुंजी जारी की थी उसमें काफी गड़बड़ी मिली। कुछ अभ्यर्थियों ने उसे हाईकोर्ट में चुनौती दी। हाईकोर्ट के आदेश के बाद आयोग ने संशोधित उत्तरकुंजी जारी किया, उसके बाद परीक्षा का परिणाम जारी हो सका। हंिदूी विषय में सामान्य वर्ग के 104 (27 महिला), अन्य पिछड़ा वर्ग के 37 (10 महिला), अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के 25(चार महिला) पदों की लिखित परीक्षा हुई। इसमें सामान्य वर्ग में 646 सफल अभ्यर्थियों का कटऑफ अंक 157.65, अन्य पिछड़ा वर्ग में 204 सफल अभ्यर्थियों का कटऑफ अंक 167.06, अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के 146 सफल अभ्यर्थियों का कटऑफ अंक 150.59 निर्धारित है। वहीं कृषि अभियंत्रण विषय में सामान्य वर्ग के 25 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। इनका कटऑफ अंक 70.71 है। आयोग के पोर्टल पर परिणाम अपलोड कर दिया गया है। आयोग की सचिव डॉ. वंदना त्रिपाठी ने बताया कि दोनों विषयों का साक्षात्कार कार्यक्रम जल्द जारी किया जाएगा।








 व्हाट्सप के जरिये जुड़ने के लिए क्लिक करें।

0 comments:

Post a Comment