Searching...
Tuesday, August 20, 2019

उच्चतर आयोग : 15 विषयों में शिक्षक भर्ती आज होगी पूरी, संस्कृत और सैन्य विज्ञान के पदों का परिणाम जारी

उच्चतर आयोग : 15 विषयों में शिक्षक भर्ती आज होगी पूरी, संस्कृत और सैन्य विज्ञान के पदों का परिणाम जारी।





पुरानी भर्ती अधूरी, नई की तैयारी
August 21, 2019 

राज्य ब्यूरो, प्रयागराज: अधिकारियों की अदूरदर्शिता, दिशाहीन नीति का खामियाजा सैकड़ों अभ्यर्थियों को भुगतना पड़ रहा है। असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर चयन होने के बावजूद वह नियुक्ति के लिए दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं। बावजूद इसके अधिकारियों को अपनी गलती का एहसास नहीं है। वह विज्ञापन संख्या 37 और 46 के तहत निकली असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती पूरी करने के बजाय नई की तैयारी में लग गए हैं।
उच्च शिक्षा निदेशालय की ओर से अधियाचन भेजने पर उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने विज्ञापन संख्या 37 के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर पद की भर्ती निकाली थी। इसका परिणाम मार्च 2018 में घोषित हुआ। फिर सितंबर माह में 138 चयनितों में 48 की काउंसिलिंग कराई गई, लेकिन आरक्षण प्रक्रिया में गड़बड़ी के चलते काउंसिलिंग के बाद मात्र 17 चयनितों को नियुक्ति मिल सकी। वहीं, विज्ञापन संख्या 46 के तहत अलग-अलग विषयों की 1600 से अधिक असिस्टेंट प्रोफेसर पद की भर्ती प्रक्रिया 2017 में पूरी कर ली गई। इसमें दो सौ पद चयनितों के पदभार ग्रहण न करने से खाली हैं। इधर विज्ञापन संख्या 49 के तहत 290 पदों की भर्ती प्राचार्य की भर्ती निकाली गई है। उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. वंदना शर्मा कहती हैं कि विज्ञापन संख्या 37 व 46 को लेकर काम किया जा रहा है। जल्द उसका परिणाम सामने आएगा।







 व्हाट्सप के जरिये जुड़ने के लिए क्लिक करें।

0 comments:

Post a Comment